राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में 32 वर्षीय महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी अजय अब भी फरार है. इस हत्याकांड में तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा भी बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, हत्या की शिकार महिला बनारस से लखनऊ आई थी और चिनहट जाने के लिए ऑटो रिक्शा में सवार हुई थी. लेकिन ऑटो चालक अजय ने महिला को मलिहाबाद की ओर ले गया. रास्ते में उसने अपने भाई दिनेश को भी ऑटो में बैठा लिया. दोनों भाइयों ने महिला के साथ रेप करने की कोशिश की, लेकिन जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया.
यह भी पढ़ें: वाराणसी से लखनऊ लौटी महिला, घर जाने के लिए ऑटो किया बुक, फिर बाग में मिली लाश… आरोपी ड्राइवर फरार, 7 पुलिसवाले सस्पेंड
पुलिस जांच और कार्रवाई
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी अजय फरार है. अजय पर पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. अजय पर पहले से ही चोरी, लूट और डकैती के 23 मुकदमे दर्ज हैं. वह काकोरी, पारा, ठाकुरगंज और मलिहाबाद क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है.
पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए तेज़ी से काम किया और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जल्द ही मुख्य अभियुक्त अजय को भी गिरफ्तार करने के लिए दबिशें दी जा रही हैं. इस जघन्य अपराध में शामिल अन्य आरोपियों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
मृतका के भाई ने कही ये बात
मृतका के भाई के अनुसार, उसकी बहन बुधवार सुबह करीब 1:30 बजे वाराणसी से आलमबाग स्टेशन बस से उतरी थी. बहन बस स्टेशन पर पहुंची तो उसने भाई को कॉल किया और बताया आधा घंटे में चिनहट आ जाएंगे. काफी देर इंतजार के बाद जब भाई ने दोबारा बहन के मोबाइल पर कॉल किया तो पूछा कहां पहुंची तो उसने कहा जानकारी नहीं हो पा रही कहां जा रहे हैं.
ऐसे में भाई ने ऑटो ड्राइवर से बात कराने को कहा. ऑटो ड्राइवर ने बहाना बनाया की मेट्रो का काम चल रहा है रूट डायवर्ट है इसलिए दूसरे रास्ते से ला रहे हैं. दोबारा बहन से बात होने पर भाई ने कहा अपनी लाइव लोकेशन भेज दो. भाई ने लाइव लोकेशन देखी जो मलिहाबाद की तरफ थी. मलिहाबाद की लोकेशन देखते ही अनहोनी की आशंका के चलते भाई ने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. आलमबाग बस स्टेशन पर संपर्क किया और इसके बाद बहन की खोजबीन शुरू हुई.