Shahjahanpur Molestation News शाहजहांपुर में छात्राओं से छेड़छाड़ मामले में जांच शुरू हो गई है। बीएसए ने कहा कि प्रथम दृष्टया अनुदेशक दोषी प्रतीत हो रहा है।

 

शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के एक विद्यालय के कंप्यूटर अनुदेशक ने 12 छात्राओं से कथित रूप से छेड़छाड़ किया, जिनमें कई पीड़ित छात्राएं दलित हैं। तिलहर सीओ प्रियांक जैन ने बताया कि तिलहर थाना अंतर्गत रायपुर खुर्द के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली दलित छात्राओं समेत करीब 12 छात्राओं से कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली ने कथित रूप से छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत जब छात्राओं ने प्रधानाध्यापक अनिल कुमार से की तो उन्होंने भी कोई कार्रवाई नहीं की।सीओ ने ग्राम प्रधान लालता प्रसाद की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के हवाले से बताया कि इस मामले में सहायक अध्यापक साजिया भी भागीदार रहीं और शनिवार को इसी अनुदेशक अली द्वारा एक और दलित छात्रा से छेड़छाड़ की गई, जिसके बाद छात्राओं ने अपने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई तो परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और काफी हंगामा किया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

मुकदमा दर्ज

पुलिस ने मामले में कंप्यूटर अनुदेशक मोहम्मद अली, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार और सहायक अध्यापक साजिया के के खिलाफ अनुसूचित जाति एवं जनजाति और पॉक्सो (यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण) अधिनियम एवं छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

छात्राओं के बयान लिए गए

जैन ने बताया कि मौके पर ही पीड़ित छात्राओं के बयान लिए गए और विद्यालय के शिक्षकों के भी बयान लिए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान लालता प्रसाद द्वारा उन्हें एक शिकायती पत्र भी दिया गया। ग्रामीणों ने अधिकारियों को शौचालय भी दिखाया, जहां आपत्तिजनक सामग्री मिली।

अनुदेशक दोषी प्रतीत हो रहा-बीएसए

बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने बताया कि वह जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह के निर्देश पर विद्यालय पहुंचे और पीड़ित छात्राओं के परिजन एवं ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण भी किया, जिसमें प्रथम दृष्टया अनुदेशक का दोष प्रतीत हो रहा है। कुमार ने कहा कि मामले में जांच की जा रही है तथा जांच के बाद दोषी अध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विहिप नेता सुरेश शर्मा पप्पू ने बताया कि जब उन्हें मामले की जानकारी मिली तो वह अपने साथियों के साथ थाने पहुंचे तब पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रियांक जैन के निर्देश पर मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *