संभल हिंसा: सांसद बर्क के दिल्ली आवास पर देर रात SIT की दस्तक, नोटिस थमाया

सांसद जिया उर रहमान वर्क. (फाइल फोटो)

संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा के मामले में पुलिस समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद जिया उर रहमान वर्क को पूछताछ के लिए नोटिस तामील कराने पहुंची, लेकिन वह और उनके परिवार का कोई नहीं मिला. हालांकि इसके बाद मंगलवार देर रात उत्तर प्रदेश पुलिस की एसआईटी टीम सांसद जिया उर रहमान बर्क को नोटिस सौंपने के लिए दिल्ली के वेस्टर्न कोर्ट स्थित एमपी हॉस्टल पहुंची.

इस बीच, देर शाम बर्क के निजी सहायक अब्दुल रहमान ने बताया कि हमें सांसद के (दिल्ली स्थित) आवास पर नोटिस मिला है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने हमें नोटिस दिया है.

जांच के दौरान सहयोग का आश्वासन

हालांकि इसके बाद सांसद जिया उर रहमान बर्क ने एएनआई को बताया कि, मुझे धारा 35(3) के तहत दिया गया नोटिस मिल गया है. चूंकि मैं इस देश का नागरिक हूं और सांसद भी हूं, इसलिए मैंने पुलिस को जांच के दौरान पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है.

नोटिस तामील कराने गयी थी एसआईटी

इसके पहले, संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सांसद के निवास पर एसआईटी नोटिस तामील कराने गयी थी, लेकिन वह नहीं मिले. उन्होंने कहा था कि अब एसआईटी की टीम उनको नोटिस तामील कराने दिल्ली जाएगी. सोमवार को विश्नोई ने पत्रकारों को बताया था कि 24 नवंबर की हिंसा के संबंध में दर्ज मामले में विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है.

बयान दर्ज किया जाना जरूरी

एसपी ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि सांसद वर्क मामले में नामजद आरोपी हैं और इसके आधार पर उनका बयान दर्ज किया जाना जरूरी है. पिछले वर्ष स्थानीय अदालत के आदेश पर संभल की जामा मस्जिद में एक सर्वेक्षण के दौरान हुए विरोध के बाद हिंसा भड़क गयी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गयी और पुलिसकर्मियों समेत अनेक लोग घायल हो गये थे.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *