Live now

Last Updated:

Parliament Budget Session Live Updates: संसद के दोनों सदनों में सोमवार को कर्नाटक के सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ. इसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस में तीखी बहस छिड़ी. वहीं अब आज दिल्ली …और पढ़ें

राज्यसभा में गूंजा 'जय संविधान' का नारा, लोकसभा में जज कैश केस पर बहस की मांग

संसद में आज फिर हंगामे के आसार हैं.

संसद में सोमवार को मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर जोरदार हंगामा देखा गया. News18 इंडिया के डायमंड स्टेट्स समिट में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के दिए बयान को लेकर बीजेपी और कांग्रेस खूब तीखी बहस छिड़ गई. बीजेपी ने जहां कांग्रेस पर संविधान बदलने की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ट्रेजरी बेंच दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद होने के मुद्दे को उठाने से रोकना चाहती है. इस कारण से संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा में खूब हंगामा देखा गया.

खैर, आज एक नया दिन है और संसद में एक नई शुरुआत का मौका. लोकसभा में आज के तय कार्यक्रमों के मुताबिक, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्त विधेयक 2025 पर चर्चा के दौरान जवाब देंगी. इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई विपक्षी नेताओं ने सरकार को इस विधेयक की विभिन्न धाराओं को लेकर घेरा था.

वहीं राज्यसभा के एजेंडे में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, 2024 शामिल है. इसके अलावा, आपदा प्रबंधन (संशोधन) विधेयक, 2024 पर भी चर्चा की संभावना है, जिसे पहले ही लोकसभा में पारित किया जा चुका है. सोमवार को संसद की कार्यवाही लगातार स्थगित होती रही, लेकिन आज दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा होने की उम्मीद है.

Parliament Budget Session Live Updates: संसद में उठा सुरक्षा बलों में तैनात महिलाओं की चुनौतियों का मुद्दा

संसद में एनसीपी-शरद पवार की सांसद डॉ. खान ने सुरक्षा बलों में कार्यरत महिलाओं की चुनौतियों को उठाते हुए एक महत्वपूर्ण मुद्दा सामने रखा. उन्होंने फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद की एक तस्वीर का हवाला दिया, जिसमें एक महिला कांस्टेबल अपने बच्चे को पीठ पर बांधकर गश्त कर रही थी.

डॉ. खान ने कहा, ‘इस तस्वीर को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने ‘नारी शक्ति’ का प्रतीक बताकर महिमामंडित किया, लेकिन असल में यह महिला कर्मियों की व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं और कामकाजी माताओं को बुनियादी सहयोग देने में विफलता को दर्शाती है.’ उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह “सशक्तिकरण का संकेत नहीं, बल्कि वर्दी में काम करने वाली माताओं के लिए संस्थागत सुधारों की आवश्यकता का संकेत है.’

Parliament Budget Session LIVE: राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही गूंजा ‘जय संविधान’ का नारा

संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में “जय संविधान” के नारों की गूंज सुनाई दी.

Parliament Budget Session LIVE: ‘जज कैश कांड पर हो चर्चा…’ कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में रखा कार्यस्थगन प्रस्ताव

संसद लाइव अपडेट: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में एक कार्यस्थगन प्रस्ताव पेश किया, जिसमें उच्च न्यायपालिका में कथित अनियमितताओं पर चर्चा की मांग की गई है. उन्होंने अपने नोटिस में लिखा, ‘इस मुद्दे की गंभीरता को देखते हुए, मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह सदन के पटल पर इन घटनाओं के संबंध में एक व्यापक बयान दे. यह मामला राष्ट्रीय महत्व का है, क्योंकि यह सीधे हमारी न्यायिक प्रक्रियाओं की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और पारदर्शिता से जुड़ा हुआ है.’

Parliament Budget Session LIVE: जज कैश विवाद का इस्तेमाल न्यायिक नियुक्तियों पर नियंत्रण के लिए करेगी सरकार: महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने आशंका जताई कि केंद्र सरकार दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के आउटहाउस में कथित रूप से बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के विवाद का उपयोग न्यायिक नियुक्तियों पर अधिक नियंत्रण स्थापित करने के लिए कर सकती है. उन्होंने कहा कि इस विवाद को आधार बनाकर सरकार कॉलेजियम प्रणाली में हस्तक्षेप बढ़ाने की कोशिश कर सकती है. विपक्ष ने पहले भी सरकार पर न्यायपालिका की स्वतंत्रता को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं. इस मुद्दे पर संसद में भी हंगामे की संभावना जताई जा रही है, जहां विपक्ष सरकार के इरादों पर सवाल उठा सकता है.

homenation

राज्यसभा में गूंजा ‘जय संविधान’ का नारा, लोकसभा में जज कैश केस पर बहस की मांग

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *