सनी देओल की 'JAAT' इस फिल्म की लगाएगी वाट? खतरों से खेल रहे राजकुमार राव

सनी देओल और राजकुमार राव

10 अप्रैल को सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर बवंडर लाने की तैयारी में हैं. उनकी फिल्म ‘जाट’ उसी दिन रिलीज हो रही है. सोमवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जो कि काफी दमदार लग रहा है. फैंस ट्रेलर देखकर ही फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. गदर 2 से बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले सनी देओल एक बार फिर वही कारनामा करने की तैयारी में हैं. पर ‘जाट’ अकेले रिलीज नहीं हो रही.

10 अप्रैल को ही सनी देओल को टक्कर देने के लिए राजकुमार राव भी अपनी फिल्म रिलीज़ कर रहे हैं. पर जिस तरह का बज ‘जाट’ को लेकर है, उससे माना जा रहा है कि राजकुमार राव की फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर 18 फरवरी को रिलीज किया गया था. इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है.

ये भी पढ़ें

रिलीज डेट न बन जाए मुसीबत

फिल्म का टीजर काफी मजेदार है और इसकी कहानी एक शख्स के बारे में है, जिसकी जिंदगी से 29 तारीख नहीं जा रही. वो सोता है, फिर जब सुबह उठता है तो 29 तारीख ही रहती है. ऐसे में ये एक अनोखी फिल्म है, जिसमें जमकर कॉमेडी का तड़का लगाया गया है. पर जिस दिन मेकर्स इस फिल्म को रिलीज़ कर रहे हैं, वही इसके लिए बड़ी मुसीबत है.

सनी देओल का स्टारडम इस वक्त सातवें आसमान पर है. उनकी ‘जाट’ का ट्रेलर, टीजर और पोस्टर सभी फैंस को दमदार लग रहे हैं. फिल्म का तगड़ा बज है, ऐसे में इस वक्त ये कहना बहुत मुश्किल नहीं कि ‘जाट’ और ‘भूल चूक माफ’ की टक्कर में कौन बाजी मारेगा. बजट से लेकर स्टारकास्ट तक, सभी मामले में ‘जाट’ ‘भूल चूक माफ’ से आगे नजर आ रही है.

खतरों से खेल रहे राजकुमार राव?

ये लगभग तय है कि अगर ‘भूल चूक माफ’ ‘जाट’ के साथ आती है तो ‘जाट’ इस फिल्म की वाट लगाने का दम रखती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या राजकुमार राव और मैडॉक वाले जानबूझकर खतरा मोल ले रहे हैं. भले ही राजकुमार राव का अपना एक फैन बेस है और कॉमेडी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं, लेकिन किसी मासी बिग बजट फिल्म से टकराना छोटे बजट वाली फिल्म के लिए कहीं से भी समझदारी नहीं.

Jaat Sunny Deol

सनी देओल

इस बीच रिपोर्ट में ये भी बताया जा रहा है कि मेकर्स ‘भूल चूक माफ’ की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो ये फिल्म 9 मई के लिए खिसकाई जा सकती है. मगर अब तक ऑफिशियली कुछ भी ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर हकीकत में कौन सी फिल्म किस पर भारी पडे़गी इसका फैसला तभी होगा जब दोनों फिल्में साथ में रिलीज होंगी. पर फिलहाल कई मामलों में ‘जाट’ ‘भूल चूक माफ’ पर भारी पड़ रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *