Last Updated:

IMD Weather Update: देश के कई हिस्‍सों में मौसम लगातार करवट ले रहा है. पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा और तेलंगाना तक में मौसम के बदलने के आसार हैं. बारिश के साथ तेज हवा चलने का पूर्वानुमान है.

सावधान...आ रही है तबाही, आंधी-तूफान के साथ आसमान से गिरेगी आफत

IMD ने मौसम को लेकर ताजा अलर्ट जारी किया है. रांची में भी मौसम में बदलाव का असर देखा गया और बारिश हुई. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

  • IMD ने कई राज्‍यों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया
  • पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज
  • तेलंगाना में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी, सरकार चौकस

कोलकाता/भुवनेश्‍वर/हैदराबाद. देशभर में मौसम अपना रंग बदल रहा है. तटवर्ती इलाकों में इसका असर कुछ ज्‍यादा देखा जा रहा है. मैदानी राज्‍यों में भी पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के मिजाज में बदलाव देखा जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक साथ कई राज्‍यों के लिए पूर्वानुमान के साथ ही अलर्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल के लिए IMD की ओर से जारी अपडेट में 23 मार्च 2025 रविवार तक मौसम का मिजाज तल्‍ख रहने की संभावना जताई गई है. आंधी-तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं. ओडिशा के कई राज्‍यों में तेज हवा के साथ बारिश होने की बात कही गई है. वहीं, तेलंगाना में मौसम के मिजाज में ज्‍यादा तल्‍खी आने की संभावना है. इसे देखते हुए IMD ने येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश सरकार ने सभी विभागों को सतर्कता बरतने और हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी न होने पाए.

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में 23 मार्च 2025 तक गरज के साथ बारिश, बिजली चमकने और तेज हवा चलने का अनुमान जताया है. उसने कहा कि झारग्राम, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बीरभूम, नादिया और मुर्शिदाबाद जिलों में कुछ स्थानों पर तेज हवा, बिजली चमकने और हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों में भी रविवार तक तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि कोलकाता में रविवार सुबह तक तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को शहर का न्यूनतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.

IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट
IMD ने तेलंगाना के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं. इसमें 24 मार्च 2025 की सुबह तक आंधी, बिजली, ओलावृष्टि और तेज़ हवा चलने की चेतावनी दी गई है. IMD ने 24 मार्च को सुबह 8:30 बजे तक तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान जताया है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री के रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को सतर्क रहने और जान-माल के किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने मुख्य सचिव शांति कुमारी को इस संबंध में संबंधित जिला कलेक्टरों के साथ टेली-कॉन्फ्रेंस करने का भी निर्देश दिया है.

ओडिशा में हालत रहेगी खराब
आईएमडी ने कहा कि शनिवार को ओडिशा के कई इलाकों में बिजली, ओले और तेज हवाएं चलेंगी. शुक्रवार शाम को जारी बुलेटिन में मौसम विभाग ने कहा कि 22 मार्च को केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक, बालासोर, सुंदरगढ़, क्योंझर, मयूरभंज, जाजपुर, कटक, ढेंकनाल, अंगुल और देवगढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. मयूरभंज, क्योंझरगढ़, बालासोर और भद्रक जिलों में भारी बारिश और बिजली के साथ तूफान आने की संभावना है. आईएमडी ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (तैयार रहें) जारी की है. वेदर ऑफिस ने कहा कि इसी तरह शनिवार दोपहर या शाम के दौरान नुआपाड़ा, बोलांगीर, बारगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, सोनपुर, बौध, नयागढ़, कंधमाल, खुर्दा, पुरी, गंजम, मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गजपति, कालाहांडी और नबरंगपुर जिलों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

homenation

सावधान…आ रही है तबाही, आंधी-तूफान के साथ आसमान से गिरेगी आफत

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *