सुनीता विलियम्स की घर वापसी...कैसे तय किया आसमां से धरती तक का सफर, देखें वीडियो

अलेक्जेंडर गोर्बुनोव, निक हेग, बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स.

नासा क्रू-9 अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्पलैशडाउन के बाद आज सुबह नौ महीने से अधिक समय में पहली बार धरती की हवा में सांस ली. अंतरिक्ष यात्रियों को स्ट्रेचर पर कैप्सूल से उतरा गया. यह एहतियात लंबे समय के अंतरिक्ष मिशन से लौटने वाले सभी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बरती जाती है.

दरअसल कैप्सूल अमेरिका के समय के अनुसार, सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक बजे के कुछ समय बाद अंतरराष्ट्रीय केंद्र से अलग हुआ और फिर पांच बजकर 57 मिनट (भारतीय समयानुसार बुधवार तड़के तीन बजकर 27 मिनट पर) पर फ्लोरिडा तट पर उतरा.

9 महीने के बाद धरती पर लौटे

बता दें कि भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने के बाद धरती पर लौटे हैं. इनके साथ क्रू-9 के दो और एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी हैं. अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर लौटने में इन लोगों को 17 घंटे लगे. चारों एस्ट्रोनॉट 18 मार्च यानी मंगलवार को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से रवाना हुए थे.

धरती तक पहुंचने में लगे 17 घंटे

स्पेसक्राफ्ट के धरती के वायुमंडल में प्रवेश करने पर इसका तापमान 1650 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया था. इस दौरान थोड़ी देर के लिए कम्युनिकेशन ब्लैकआउट हो गया था. ड्रैगन कैप्सूल के अलग होने से लेकर फ्लोरि़डा के समुद्र में उतरने तक करीब 17 घंटे लगे. जैसे ही कैप्सूल फ्लोरिडा के तट पर गिरा, कई डॉल्फ़िन इसके चारों ओर तैरती हुई दिखाई दीं, जो अंतरिक्ष यात्रियों का घर लौटने पर स्वागत कर रही थीं.

फ्लोरिडा के तट पर पानी में किया लैंड

बता दें कि मंगलवार को सुबह स्पेसक्राफ्ट का दरवाजा बंद हुआ और थोड़ी देर बाद स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हुआ. इसके बाद बुधवार को रात 2 बजकर 41 मिनट पर डीऑर्बिट बर्न शुरू हुआ. यानी, कक्षा से उल्टी दिशा में स्पेसक्राफ्ट का इंजन फायर किया गया. इसकी वजह से स्पेसक्राफ्ट की धरती के वायुमंडल में एंट्री हुई और सुबह 3 बजकर 27 मिनट पर वह फ्लोरिडा के तट पर पानी में लैंड किया.

सभी अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला गया बाहर

ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट की सफल लैंडिंग के बाद सुनीता विलियम्स समेत सभी अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला गया. ड्रैगन से बाहर आते ही सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने कैमरे की ओर देखकर हाथ हिलाकर घर वापस लौटने की खुशी जाहिर की. इसके साथ ही उनके चेहरे पर भी 9 महीने बाद धरती पर लौटने की खुशी देखी जा सकती है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *