अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर हाल ही में नासा और बोइंग के Starliner मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से सफलतापूर्वक लौटे. हालांकि, उनकी कड़ी मेहनत और जोखिम भरे मिशन के बावजूद, उन्हें कोई ओवरटाइम पे नहीं मिलेगा. यानी सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को उनके अनुमान से 278 दिन अधिक अंतरिक्ष में बिताने के बावजूद कोई ओवरटाइम नहीं मिलेगा. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नासा के नियमों के तहत उन्हें सिर्फ 5 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन का भत्ता दिया गया. 

दरअसल, विलियम्स और विल्मोर मंगलवार को 286 दिन बाद पृथ्वी पर लौटे. उनकी यह यात्रा केवल आठ दिनों की होनी थी, लेकिन उनके स्पेसक्राफ्ट में आई तकनीकी खराबी के कारण यह लंबी हो गई. नासा के प्रवक्ता जिमी रसेल ने बताया कि अंतरिक्ष में रहते हुए भी ये सरकारी कर्मचारी माने जाते हैं और उनकी यात्रा को आधिकारिक यात्रा आदेश के रूप में गिना जाता है. जानकारी के मुताबिक नासा के अंतरिक्ष यात्री सरकारी कर्मचारी होते हैं और उन्हें तयशुदा वेतन ही मिलता है, चाहे वे पृथ्वी पर हों या अंतरिक्ष में.

केवल $5 प्रतिदिन का भत्ता

रिपोर्ट के मुताबिक नासा के नियमों में स्पष्ट है कि अंतरिक्ष यात्रियों को यात्रा, भोजन और रहने की सुविधा मिलती है, लेकिन कोई ओवरटाइम, छुट्टी या वीकैंड का वेतन नहीं दिया जाता. उन्हें केवल $5 प्रतिदिन का इंसिडेंटल्स भत्ता दिया जाता है, जो यात्रा के दौरान छोटे-मोटे खर्चों के लिए होता है. इस हिसाब से विलियम्स और विल्मोर को उनके 286 दिनों के प्रवास के लिए लगभग $1,430 प्राप्त हुए.

इंसिडेंटल्स खर्चों पर सवालयह स्पष्ट नहीं है कि अंतरिक्ष में 250 मील ऊपर रहते हुए विल्मोर और विलियम्स ने क्या इंसिडेंटल खर्च किए होंगे. आमतौर पर यह भत्ता कुली, सामान ढोने वाले, होटल स्टाफ और अन्य सेवा कर्मचारियों को दिए जाने वाले शुल्क और टिप्स के लिए होता है.

सुनीता विलियम्स ने सितंबर में कहा था, “यह मेरी खुशी की जगह है. मुझे अंतरिक्ष में रहना पसंद है, यह बस मजेदार है.”

पहले भी मिल चुका है कम भत्ता

अगर $5 प्रतिदिन का भत्ता कम लगता है, तो 2007 में 152 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने वाले नासा के अंतरिक्ष यात्री क्लेटन एंडरसन को याद करें, जिन्हें केवल $1.20 प्रतिदिन का भत्ता मिला था. कुल 172 डॉलर मिले थे. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी थी. एंडरसन ने 2022 में सोशल मीडिया पर लिखा था, “यह एक सरकारी नौकरी है, जिसमें सरकारी वेतन मिलता है. लेकिन यह मेरे सपनों की नौकरी थी, जिसे मैंने पैसे के लिए नहीं, बल्कि अपने जुनून के लिए किया.”

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *