A2630ce5c7fda55b2ae82b0c256c930b

कोलकाता, 05 नवंबर (हि.स.)। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का दीपावली प्रीति मिलन दक्षिण कोलकाता के बालीगंज स्थित हल्दीराम बैंक्वेट में आयोजित ​हुआ।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव कुमार लोहिया ने कहा कि हम हमारे संस्कार से दूर हो रहे है। भारतीय सभ्यता अध्यात्म की सभ्यता रहीं है एवं हम भोगवाद को अपना रहे हैं। वनवास के बाद श्री राम अयोध्या लौटे तब दीपावली मनाई गई थी। जिस दिन हमारे हृदय में राम का उदय हो जाएगा उसी दिन से हमारी दिवाली मनने लगेगी। उन्होंने कहा कि हमें अपना आत्मबल एवं आत्मभिमान को जागृत करके अपना उत्थान करना होगा अगर हम सब मिलकर अपना उत्थान करेंगे तो समाज की सारी समस्याएं ऐसे ही हल हो जाएगी।

उद्घाटनकर्ता एवं न्यूज चैनल हेड आशीष दवे ने राजस्थान की मिट्टी से जुड़े सभी भाई-बहनों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज सोशल मीडिया के इस दौर में आशंका है कि तेजी से फैलते इस प्रवाह में हमारी युवा पीढ़ी हमारी सभ्यता एवं संस्कृति की परंपरा को कैसे और कितना निभा पाएगी।

प्रधान अतिथि एवं सुप्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी सुभाष अग्रवाल ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में मारवाड़ी समाज के अवदान के विषय में चर्चा की। प्रधान वक्ता एवं विनोबा भावे विश्वविद्यालय के प्रो.डॉ. पवन पोद्दार ने मारवाड़ी भाषा में अपना भाषण देते हुए कहा कि समाज के सामने अनेक समस्याएं हैं। उन्होंने वृद्धो का सम्मान, गांव देहात में लड़कियों की शादी की समस्या आदि विषयों पर अपने विचार व्यक्त रखे। उन्होंने आवाहन किया कि समाज की समस्याओं को समाधान करने के लिए सभी अपना योगदान करें।

समारोह में भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) के चेयरमैन श्री अरुण गाड़ोदिया, जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (जेआईटीओ) के अध्यक्ष धर्मेंद्र जैन, कलकत्ता चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष हरि शंकर हलवासिया एवं मर्चेंट चेंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष अमित सरावगी का सम्मान किया गया। सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षगण पद्मश्री प्रह्लाद राय अगरवाला, संतोष सराफ, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री भानीराम सुरेका, निवर्तमान राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका को भी सम्मानित किया गया। समारोह में महानगर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *