Last Updated:

Hisar Crime: हिसार के सुल्तानपुर गांव में विकास ने अपनी तलाकशुदा पत्नी पूजा पर गोली चलाई और साली के सिर पर ईंट मारी. पूजा गंभीर हालत में हिसार रेफर, पुलिस जांच में जुटी.

पति का घुमा दिमाग...पूर्व पत्नी को मारी गोली, साली का सिर फोड़ा

हरियाणा के हिसार में पति ने अपनी पूर्व पत्नी को गोली मार दी.

हाइलाइट्स

  • हिसार में व्यक्ति ने तलाकशुदा पत्नी पर गोली चलाई.
  • साली के सिर पर ईंट मारकर घायल किया.
  • पुलिस मामले की जांच में जुटी.

हिसार. हरियाणा के हिसार में हांसी के गांव सुल्तानपुर में एक व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दीं. घायल महिला को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है. इसके अलावा, उस व्यक्ति ने अपनी साली के सिर पर ईंट मारकर उसे भी घायल कर दिया.

विकास की 8 साल पहले पूजा से लव मैरिज हुई थी. उनका एक 8 साल का बेटा है, जो सुल्तानपुर में अपने दादा के पास रहता है. पूजा अपनी बहन के साथ अपने बेटे से मिलने गई थी. इसकी जानकारी विकास को मिल गई. विकास अपने दोस्तों के साथ कार में आया और स्कूटी पर सवार अपनी तलाकशुदा पत्नी पर गोलियां चला दीं. इसके बाद उसने अपनी साली के सिर पर ईंट से वार किया और मौके से फरार हो गया. विकास आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उस पर पहले भी कई मामले चल रहे हैं. उसके पिता ने उसे घर से बेदखल कर दिया है.

दोपहर करीब ढाई बजे, पूजा अपनी बहन के साथ स्कूटी पर सुल्तानपुर लाडवा रोड पर भरत भट्ठा उद्योग के पास पहुंची, तभी पीछे से एक एसयूवी गाड़ी आई, जिसमें 3 से 4 युवक सवार थे. विकास ने स्कूटी पर जा रही दोनों बहनों को रुकवा लिया. उसने पहले पूजा के हाथ में गोली मारी और फिर उसकी बहन के सिर पर ईंट मारकर फरार हो गया.

पुलिस ने मौके पर की जांच

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी रविंद्र सांगवान, थाना सदर प्रभारी सिद्धार्थ बिश्नोई, थाना शहर प्रभारी सदानंद और एसटीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को मौके पर एक खाली खोल भी मिला है. पूजा और उसकी बहन को घायल अवस्था में हिसार अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

homeharyana

पति का घुमा दिमाग…पूर्व पत्नी को मारी गोली, साली का सिर फोड़ा

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *