पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक यात्री ट्रेन को हाईजैक करने का दावा किया. इस ट्रेन में करीब 500 लोग सवार थे. पाकिस्तान सरकार की ओर से इस हाईजैकिंग को लेकर अबतक बहुत कम जानकारी सामने आई है, लेकिन BLA ने दावा किया है कि उसने 200 से अधिक यात्रियों को बंधक बनाया है, जिसमें ज्यादातर लोग पाकिस्तान की सुरक्षा बल के लोग हैं. दावा ये भी है कि बंधकों में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के लोग भी शामिल हैं.  ऐसे में ये जानना जरूरी है कि आखिर अबतक क्या-क्या हुआ है…

ऐसे ट्रेन को किया हाईजैक

जानकारी के अनुसार, 9 बोगियों में करीब 500 यात्रियों को लेकर जफ़र एक्सप्रेस क्वेटा से पेशावर जा रही थी. मंगलवार सुबह गुडलार और पीरू कुनरी के पहाड़ी इलाकों के पास एक सुरंग में हथियारबंद लोगों ने इसे रोक लिया. बलूच विद्रोहियों ने टनल नंबर 8 पर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया और जफर एक्सप्रेस पर गोलीबारी की, जिसके कारण ट्रेन पटरी से उतर गई. विद्रोहियों ने इस इलाके का फायदा उठाया, जो 17 सुरंगों से घिरा हुआ है, जिससे ट्रेनें धीमी गति से चलती हैं. ट्रेन ड्राइवर गोलीबारी में घायल हो गया.

विद्रोहियों ने सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ के बाद ट्रेन पर कब्जा कर लिया. बलूचिस्तान में ट्रेनें आमतौर पर सुरक्षा बलों के साथ होती हैं क्योंकि यहां अक्सर अलगाववादियों के हमले होते रहते हैं.

30 पाकिस्तानी जवानों को मारने का दावा

विद्रोहियों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने 30 से अधिक पाकिस्तानी सेना के जवानों को मार डाला है और चेतावनी दी है कि यदि सेना द्वारा सैन्य ऑपरेशन चलाया गया तो और अधिक हत्याएं होंगी. 

मजीद ब्रिगेड ने किया हमला

यह हमला BLA के मजीद ब्रिगेड ने किया था, जो बलूचिस्तान को पाकिस्तान से स्वतंत्र करने की मांग कर रहा है. BLA ने बंधकों को रिहा करने के बदले में राजनीतिक कैदियों और गायब व्यक्तियों की रिहाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि अगर उनकी शर्तें पूरी नहीं की गईं तो इसके परिणाम भुगतने होंगे.

यह भी पढ़ें: जाफर एक्सप्रेस हाईजैक… बलूच कैदियों को रिहा करने की मांग, ट्रेन हाईजैक के बाद BLA ने पाकिस्तान के सामने रखीं ये शर्तें

48 घंटे का अल्टीमेटम 

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तान सरकार को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने मांग की है कि इस दौरान सभी बलूच राजनीतिक बंदियों, जबरन गायब किए गए व्यक्तियों और एक्टिविस्ट्स को बिना शर्त रिहा किया जाए. बीएलए ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी ये मांगें पूरी नहीं होती हैं तो सभी कैदियों को मार दिया जाएगा और ट्रेन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया जाएगा. BLA ने ये भी साफ किया है कि ये उनकी ओर से आखिरी ऐलान है.

16 विद्रोहियों को मारे जाने का दावा

पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जवाबी हमले में अबतक 16 विद्रोही मारे गए हैं 104 यात्रियों को बचाया गया है. दावा ये भी है कि अलगाववादियों ने कुछ यात्रियों को पहाड़ियों में छिपा रखा है.

इतने लोग बचाए गए

सूत्रों के अनुसार, जिन यात्रियों को बचाया गया, उनमें 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: भारत के डर से पाकिस्तान ने भेजी थी सेना, 1948 में किया था सैन्यबल से कब्जा… बलूचिस्तान में संघर्ष की पूरी कहानी

क्या बोले पाकिस्तान के पीएम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि सुरक्षाबलों का जोश हाई है और जल्द ही यात्रियों को छुड़ा लिया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि कठिन इलाक़े के बावजूद सुरक्षाबलों का मनोबल ऊंचा था और वे विद्रोहियों के मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं.

क्या है बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी 

बलूचिस्तान में कई लोगों का मानना है कि भारत-पाकिस्तान बंटवारे के बाद वे एक आजाद देश के तौर पर रहना चाहते थे। लेकिन बिना उनकी मर्जी से उन्हें पाकिस्तान में शामिल कर दिया गया था। बलूचिस्तान में आजादी की मांग करने वाले कई संगठन हैं मगर बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) सबसे ताकतवर संगठन है। BLA का मानना है कि बलूचिस्तान के संसाधनों पर उनका हक है। वो इस इलाके में चीन और पाकिस्तान के दखल के खिलाफ हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *