एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद की कार का बीती रात एक्सीडेंट हो गया. ये हादसा तब हुआ जब वे सफर पर थीं और उनकी गाड़ी नागपुर हाईवे पर आगे बढ़ रही थी. इस दौरान कार में उनके साथ उनकी बहन और भांजा भी था. भांजा कार चला रहा था और उसी वक्त अचानक से ये हादसा हुआ. हादसे के वक्त की कुछ तस्वीरें भी आई हैं जिसमें कार के चिथड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयंकर था. मगर सोनू सूद की फैमिली बाल-बाल बच गईं. इसके बाद से ही फैंस अपने फेवरेट हीरो की फैमिली के लिए दुआएं कर रहे हैं. अब सोनाली सूद को लेकर हेल्थ अपडेट आ गई है.

ANI की रिपोर्ट्स की मानें तो सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद उनकी बहन और भतीजे को बीती रात लगभग 10:30 बजे नागपुर के मैक्स अस्पताल में एडमिट किया गया. दोनों को एमर्जेंसी में लाया गया. जब तीनों मरीज को अस्पताल लाया गया तो वे होश में थे. उन्हें कई खरोंचें लगी थीं और आंतरिक चोट के लिए उनकी गहन जांच भी की गई है. रिपोर्ट में आंतरिक चोटें नहीं आई हैं जो सोनू सूद की फैमिली के लिए राहत की बात है. उनके भतीजे को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद और उनकी बहन मौजूदा समय में डॉक्टर्स की निगरानी में हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

सोनू सूद ने टीवी 9 से बातचीत के दौरान बताया कि उनकी पत्नी की गाड़ी का एक्सिडेंट हुआ था, मगर शुक्र की बात ये है कि सोनाली चमत्कारिक ढंग से बच गईं हैं. सोनाली और उनकी बहन को अभी 2-3 दिन तक अस्पताल में रखा जा सकता है. एक्टर के लिए खुशी की बात ये है कि दोनों बडे़ हादसे का शिकार होने से बच गईं और किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. सोनू सूद की वाइफ लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं और वे फिल्म इंडस्ट्री से भी दूरी बनाकर रखती हैं. सोनू ने 25 सितंबर 1996 को सोनाली से लव मैरिज की थी. इस शादी से उन्हें दो बेटे है जिनके नाम अयान और एहसान सूद है. बॉलीवुड एक्टर अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही रहते हैं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *