Last Updated:

Digvijaya Singh News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुजरात कांग्रेस के नेताओं को सीधे शब्‍दों में चेतावनी दी है. इसके बाद पार्टी के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है.

'हिन्‍दू नाराज हो जाएंगे', राहुल के टफ टॉक पर दिग्विजय का धमाका

दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी से पूछा कि वे कांग्रेस से बीजेपी सपोर्टर्स को कब निकालेंगे. (फाइल फोटो/PTI)

हाइलाइट्स

  • राहुल गांधी के बयान के बाद गर्माई सियासत
  • दिग्विजय सिंह ने उलटे राहुल से पूछा सवाल
  • ‘हिन्‍दू नाराज हो जाएंगे’ वाली बात दिलाई याद

भोपाल. राहुल गांधी ने अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें गुजरात के लोगों से जुड़ना है, तो हमें दो काम करने होंगे. पहला, वफादारों और बागियों के ग्रुप को अलग करना है. अगर हमें 10, 15, 20, 30, 40 लोगों को भी हटाना पड़े तो हम एक एग्‍जाम्‍पल सेट करने के लिए ऐसा करने के लिए तैयार हैं. राहुल गांधी के इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्‍होंने सोशल मीडिया X पर एक पोस्‍ट कर ‘हिन्‍दू नाराज हो जाएंगे’ की बात याद दिलाई और लगे हाथ राहुल गांधी से पूछ भी लिया कि वह कांग्रेस से भाजपा समर्थकों को कब निकाल रहे हैं.

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि उन्हें गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान RSS के खिलाफ बोलने से मना किया गया था, क्योंकि इससे ‘हिंदुओं के नाराज होने’ का डर था. उन्होंने एक दिन पहले राहुल गांधी द्वारा उन लोगों पर की गई सख्त टिप्पणी की सराहना की, जो सत्तारूढ़ भाजपा की मदद कर रहे हैं. शनिवार को अहमदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा था कि पार्टी का पहला काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के दो ग्रुप्‍स को अलग करना है- एक जो पार्टी की विचारधारा को अपने दिल में रखते हैं और जनता के साथ खड़े होते हैं और दूसरे जो जनता से कटे हुए हैं और जिनमें से आधे भाजपा के साथ हैं.

Digvijay Singh Tweet

दिग्विजय सिंह का X पर किया गया पोस्‍ट.

दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान
राहुल गांधी ने ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को छांटने की जरूरत पर जोर दिया था और सख्त कार्रवाई यहां तक ​​कि निष्कासन की चेतावनी भी दी थी. रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को उनके बयान के लिए बधाई दी और कहा, ‘मुझे याद है कि जब मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में चुनाव प्रचार करने गुजरात गया था, तो मुझे आरएसएस के खिलाफ न बोलने का निर्देश दिया गया था, क्‍योंकि हिंदू नाराज हो जाएंगे.’ यह कहते हुए कि आरएसएस के नेतृत्व वाला संघ परिवार हिंदुओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद (जो 1993 से 2003 तक मध्य प्रदेश के सीएम थे) ने कहा कि यह केवल धर्म के नाम पर समुदाय को गुमराह करता है और उनका शोषण करता है.

कांग्रेस नेता की सीधी बात
दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर पोस्‍ट में कहा, ‘हिंदू धार्मिक गुरु शंकराचार्य जी की हजारों वर्षों से चली आ रही परंपरा है और वह आज भी चलन में है. उनमें से कौन सा शंकराचार्य आज बीजेपी और आरएसएस का समर्थक है? भाजपा शोषक तत्वों का एक समूह है, जिसका एकमात्र उद्देश्य धर्म के नाम पर लोगों को लूटना और सत्ता हासिल करना है.’ बता दें कि राहुल गांधी ने गुजरात में कहा था कि कांग्रेस में जो लोग गुप्त रूप से बीजेपी के लिए काम कर रहे हैं, उन्हें सामने आना चाहिए और बीजेपी के लिए खुलकर काम करना चाहिए. उन्‍होंने आगे कहा कि बीजेपी के पास आपके लिए जगह नहीं होगी. वे आपको बाहर निकाल देंगे. राहुल गांधी ने शनिवार को माना था कि कांग्रेस पिछले तीन दशकों में गुजरात के लोगों की उम्मीदों को पूरा करने में असमर्थ रही है, क्योंकि कांग्रेस नेताओं का एक वर्ग बीजेपी के साथ अंदर से मिलीभगत रखता है.

homenation

‘हिन्‍दू नाराज हो जाएंगे’, राहुल के टफ टॉक पर दिग्विजय का धमाका

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *