हेयर रिबॉन्डिंग से जुड़े 5 मिथक, बहुत कम लोग हैं इन्हें जानते

क्या आप जानते हैं हेयर रिबॉन्डिंग से जुड़े इन 5 मिथकों के बारे में?Image Credit source: Unsplash

हेयर रिबॉन्डिंग एक केमिकल ट्रीटमेंट है, जिसे बालों को परमानेंटली स्ट्रेट और सिल्की बनाने के लिए किया जाता है. इसमें बालों की नेचुरल स्ट्रक्चर को तोड़कर उसे नया शेप दिया जाता है, जिससे वे सीधे और स्मूद हो जाते हैं. इस प्रोसेस में पहले बालों को अच्छे से धोकर स्पेशल केमिकल्स लगाए जाते हैं, जो उनके नेचुरल बॉन्ड्स को ब्रेक कर देते हैं. फिर बालों को स्ट्रेटनर से सीधा किया जाता है और न्यूट्रलाइजर लगाया जाता है, जिससे नए स्ट्रेट बॉन्ड्स फिक्स हो जाएं. बालों की लंबाई और टेक्सचर के हिसाब से इस पूरे प्रोसेस में 3 से 6 घंटे तक का समय लग सकता है.

रिबॉन्डिंग के बाद बाल दिखने में तो बहुत खूबसूरत और शाइनी लगते हैं, लेकिन इन्हें हेल्दी बनाए रखने के लिए एक्स्ट्रा केयर करनी पड़ती है. केमिकल ट्रीटमेंट की वजह से बाल कमजोर हो सकते हैं, इसलिए इन्हें ज्यादा हीट, हार्श शैंपू और बार-बार वॉश करने से बचना चाहिए. हेयर स्पा, डीप कंडीशनिंग और ऑयलिंग करना जरूरी होता है, ताकि बाल ड्राई और फ्रिज़ी न हों.

यह ट्रीटमेंट खासकर उन लोगों के लिए बेस्ट होता है, जिनके बाल बहुत ज्यादा वेवी या फ्रिज़ी होते हैं और जो लंबे समय तक स्ट्रेट बालों का लुक चाहते हैं. लेकिन इसे कराने से पहले बालों की क्वालिटी और उनकी हेल्थ को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. वैसे बहुत से लोगों के मन में हेयर रिबॉन्डिंग को लेकर कुछ मिथक भी हैं. तो आइए इस आर्टिकल के जरिए इन्हें दूर करते हैं.

हेयर रिबॉन्डिंग से बाल हमेशा के लिए स्ट्रेट हो जाते हैं

बहुत से लोग सोचते हैं कि एक बार रिबॉन्डिंग कराने के बाद बाल जिंदगीभर स्ट्रेट ही रहेंगे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है. असल में ये प्रोसेस आपके मौजूदा बालों की स्ट्रक्चर को बदलता है, लेकिन जैसे-जैसे नए बाल उगते हैं, उनकी नेचुरल बनावट वैसी ही रहती है. इसलिए कुछ महीनों बाद टच-अप कराना जरूरी होता है.

रिबॉन्डिंग के बाद बाल झड़ने लगते हैं

यह सबसे बड़ा डर होता है, खासकर उन लोगों के लिए जो पहली बार रिबॉन्डिंग करा रहे होते हैं. सच ये है कि अगर प्रोफेशनल तरीके से किया जाए और सही प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जाएं, तो बाल झड़ने की समस्या नहीं होती. हां, अगर बहुत ज्यादा केमिकल ट्रीटमेंट कर लिया जाए या बालों की सही केयर न की जाए, तो हेयर फॉल की दिक्कत हो सकती है.

हेयर रिबॉन्डिंग सिर्फ सलून में ही करानी चाहिए

ये पूरी तरह से सच नहीं है. हालांकि, प्रोफेशनल के पास करवाना ज्यादा सेफ रहता है, लेकिन अगर सही प्रोडक्ट्स और तकनीक पता हो, तो इसे घर पर भी किया जा सकता है. बस ध्यान रखना होगा कि कोई गलती न हो, क्योंकि केमिकल्स का गलत इस्तेमाल बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.

रिबॉन्डिंग के बाद कोई और हेयर ट्रीटमेंट नहीं कर सकते

बहुत से लोग मानते हैं कि एक बार हेयर रिबॉन्डिंग करवा ली तो अब कोई और ट्रीटमेंट नहीं करा सकते, जैसे कि हेयर कलरिंग या स्पा लेकिन ऐसा नहीं है. आप बालों को कलर भी कर सकते हैं और हेयर स्पा भी ले सकते हैं, बस सही गैप और सही प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना जरूरी होता है ताकि बाल ज्यादा डैमेज न हों.

रिबॉन्डिंग के बाद बालों की देखभाल की जरूरत नहीं होती

यह बहुत बड़ा मिथक है. असल में रिबॉन्डिंग के बाद बालों की केयर और ज्यादा करनी पड़ती है. सल्फेट-फ्री शैम्पू, डीप कंडीशनिंग और समय-समय पर हेयर स्पा जरूरी होता है ताकि बाल हेल्दी बने रहें. अगर आप सही केयर नहीं करते, तो बाल ड्राई और बेजान हो सकते हैं.

हेयर रिबॉन्डिंग एक अच्छा ऑप्शन है अगर आप लंबे समय तक स्ट्रेट और सिल्की बाल चाहते हैं, लेकिन इससे जुड़े मिथकों पर ध्यान देने की बजाय सही जानकारी लेना जरूरी है. अगर इसे सही तरीके से कराया जाए और बाद में अच्छी केयर की जाए, तो ये आपके लुक को जबरदस्त अपग्रेड कर सकता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *