Last Updated:

Maharashtra news: महाराष्ट्र के बीड जिले में किसान रामहरि तिड़के ने 4 करोड़ रुपए की अफीम उगाई. पुलिस ने 540 किलो अफीम जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया.

10-20 लाख नहीं, 4 करोड़ की फसल! किसान के बैंक में पैसे आने से पहले ही कांड...

अफीम खेती

महाराष्ट्र के बीड जिले में किसानों को लगातार आसमानी और आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. खेती की अनिश्चितता और बढ़ते वित्तीय दबाव के कारण कुछ किसान अनुचित तरीकों की ओर रुख कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीड जिले के धारुर तालुका से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने अपने खेत में अफीम की अवैध खेती कर डाली.

चार करोड़ की अफीम जब्त
धारुर तालुका के पिंपरवाड़ा गांव में रहने वाले किसान रामहरि करभारी तिड़के ने अपने खेत में 4 करोड़ रुपए की अफीम उगाई थी. यह खेती खेत के तालाब से एकत्र किए गए पानी के सहारे तीन गुंठा जमीन पर की गई थी. स्थानीय अपराध शाखा और धारुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह अवैध खेती उजागर हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खेत में उगाए गए अफीम के पौधों को जड़ से उखाड़कर जब्त कर लिया. कुल 45 बोरियों में भरी 540 किलो 759 ग्राम अफीम को पुलिस ने कब्जे में लिया. जब्त की गई अफीम का बाजार मूल्य करीब 4 करोड़ 32 लाख 60 हजार 720 रुपए आंका गया है.

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
इस मामले में रामहरि तिड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ धारुर पुलिस स्टेशन में नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की धारा 8 (बी), 15 और 18 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को 2 मार्च को धारुर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

पुलिस की सक्रियता से खुलासा
यह कार्रवाई बीड जिले के पुलिस अधीक्षक नवनीत कांवट के मार्गदर्शन में हुई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन पांडकर, अंबाजोगाई की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेतना तिड़के, पुलिस निरीक्षक उस्मान शेख और अन्य अधिकारियों की टीम ने मिलकर इस छापेमारी को अंजाम दिया. पुलिस ने कड़ी निगरानी के बाद इस मामले का पर्दाफाश किया और आगे की जांच जारी है.

अवैध खेती पर कड़ा रुख
पुलिस विभाग और स्थानीय प्रशासन ने साफ कर दिया है कि इस तरह की अवैध खेती और नशे के कारोबार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीड और अन्य प्रभावित जिलों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.

homenation

10-20 लाख नहीं, 4 करोड़ की फसल! किसान के बैंक में पैसे आने से पहले ही कांड…

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *