दिल्ली एयरपोर्ट पर प्रस्तावित शुल्क वृद्धि से यात्रियों के लिए घरेलू हवाई किराए में 1.5 से दो फीसदी की वृद्धि होगी. राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) का संचालन करने वाली दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने इकनॉमी तथा बिजनेस कैटेगिरी के यात्रियों के लिए तथा व्यस्त तथा अन्य घंटों के लिए अलग-अलग यूजर चार्ज का प्रस्ताव दिया है. इस हवाई अड्डे पर सालाना करीब 10.9 करोड़ यात्रियों की आवाजाही होती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर डायल की ओर से किस तरह का प्रस्ताव दिया गया है और उसका असर एयर फेयर पर कितना देखने को मिल सकता है.

डायल की ओर से रखा गया प्रस्ताव

डायल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विदेह कुमार जयपुरियार ने बुधवार को कहा कि उच्च शुल्क को स्वीकृति मिलने के बाद प्रति यात्री प्राप्ति (वाईपीपी) वर्तमान के 145 रुपए से बढ़कर 370 रुपये हो जाएगी. वाईपीपी में एविएशन कंपनी और यात्री शुल्क शामिल हैं. प्रस्तावित वृद्धि 2006 के स्तर की तुलना में करीब 140 फीसदी है, जब जीएमआर ग्रुप के नेतृत्व वाले संघ डायल ने हवाई अड्डे का अधिग्रहण किया था. जयपुरियार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि जैसा कि एईआरए ने सुझाव दिया है, 370 रुपए में से करीब 30 फीसदी एयरलाइन शुल्क और 70 प्रतिशत यात्री शुल्क के लिए होना चाहिए… अभी यह 68 फीसदी एयरलाइन शुल्क और 32 प्रतिशत यात्री शुल्क है.

हवाई किराए में कितना होगा इजाफा

उन्होंने कहा कि उच्च शुल्क के साथ घरेलू किरायों पर औसतन अधिकतम वृद्धि 1.5 से दो प्रतिशत होगी और अंतरराष्ट्रीय किरायों में यह वृद्धि एक प्रतिशत से कम रहेगी. हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) को सौंपे गए शुल्क प्रस्ताव के संबंध में परामर्श जारी है. यह प्रस्ताव एक अप्रैल, 2024 से 31 मार्च, 2029 तक की अवधि के लिए है. वर्तमान में उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) प्रति यात्री करीब 77 रुपए है.

ये भी पढ़ें

क्या है शेयरों की स्थिति

अगर बात एविएशन कंपनियों के स्टॉक की करें तो स्पाइसजेट के शेयरों में मंगलवार को इजाफा देखने को मिला था. कंपनी का शेयर 1.70 फीसदी की तेजी के साथ 47.97 रुपए पर बंद हुआ था. जबकि कंपनी का शेयर 48.28 रुपए के साथ दिन के हाई पर भी पहुंच गया था. कंपनी का शेयर 79.90 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर 16 सितंबर 2024 को पहुंचा था.

वहीं दूसरी ओर इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 2.38 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी, जिसके बाद कंपनी का शेयर 4,428.05 रुपए पर बंद हुआ. जबकि कंपनी का शेयर कारोबारी सत्र के दौरान 4,418.05 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी चला गया. 11 मार्च 2024 को कंपनी का शेयर 3,015.10 रुपए के साथ 52 हफ्तों के लोअर लेवल पर था. तब से अब तक कंपनी के शेयर में करीब 47 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *