
कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव
दुबई से सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार कन्नड एक्ट्रेस रान्या राव को 3 दिन की हिरासत खत्म होने के बाद सोमवार (10 मार्च) को आर्थिक अपराध न्यायालय के समक्ष पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को 24 मार्च तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
रान्या राव पूछताछ के लिए तीन दिनों तक राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI)की हिरासत में थीं. DRI अधिकारियों ने सोमवार को उन्हें कोर्ट में पेश किया. इस दौरान जज के सामने एक्ट्रेस के आंसू निकल आए और वह रोने लगी.
कोर्ट ने एक्ट्रेस रान्या राव ने पूछा कि क्या उनके साथ किसी तरह का फिजिकल टॉर्चर किया गया. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें मौखिक रूप से प्रताड़ित किया गया है और वह अंदर से टूट चुकी हैं. इस दौरान वो रोने लगी. उन्होंने कहा कि मौखिक रूप से उन्हें धमकाया और प्रताड़ित किया गया. हालांकि उन्होंने फिजिकल टॉर्चर से साफ इनकार किया. रान्या ने कोर्ट में कहा कि वो सदमे में हैं और भावनात्मक रूप से टूट चुकी हैं.
जमानत अर्जी पर कल होगी सुनवाई
DRI के वकील ने कोर्ट में कहा कि पूरी प्रक्रिया सीसीटीवी फुटेज में रिकॉर्ड की गई है. इस पर कोर्ट ने फुटेज कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए कहा है. इसके साथ ही DRI ने कोर्ट को ये भी बताया कि इस केस में रान्या के एक और करीबी राज नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है. कोर्ट ने रान्या राव को जेल भेजने के साथ-साथ ये भी कहा कि जमानत अर्जी पर सुनवाई कल यानी मंगलवार (11 मार्च) से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें
दुबई से लौचने के बाद गिरफ्तार हुईं थीं रान्या
DRI ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रान्या राव से 12.56 करोड़ रुपए की कीमत की सोने की छड़ें जब्त की थीं. राव को 3 मार्च को दुबई से आने पर गिरफ्तार किया गया था. रान्या सीनियर आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं.
मामले में एक और शख्स की गिरफ्तारी
वहीं DRI के अधिकारियों ने सोमवार को रान्या राव से जुड़े सोने की तस्करी मामले में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जिस शख्स को गिरफ्तार किया गया है वो एक प्रमुख होटल व्यवसायी का बेटा है और सोने की तस्करी के मामले में एक्ट्रेस का सहयोगी था. शख्स को आर्थिक अपराधों के लिए विशेष कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जिसने डीआरआई को उसे पांच दिन तक हिरासत में रखने की अनुमति दी है.