14 March Ka Mesh Rashifal: आज कार्य क्षेत्र में किसी अनजान व्यक्ति से विशेष सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा. किसी व्यापारिक मित्र से भेंट हो सकती है. नौकरी में पदोन्नति के साथ वाहन आदि का सुख बढ़ेगा. राजनीतिक क्षेत्र में संलग्न लोगों को किसी उच्च पदस्थ व्यक्ति से मार्गदर्शन एवं सम्मान प्राप्त होगा. किसी महत्वपूर्ण कार्य की जिम्मेदारी मिलने से समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को अपने कार्य के साथ बहुत सी नई जिम्मेदारी मिल सकती है. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेंगे. परिवार में आया तनाव समाप्त होगा. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. विद्यार्थी वर्ग विद्या अध्ययन पर ध्यान दें. अपने मन को इधर-उधर ना भटकने दे. यात्रा करते समय अपने कीमती सामान का ध्यान रखें. कृषि कार्य में संलग्न लोगों को मित्र एवं परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?

आज व्यापार में आमदनी बढ़ाने के प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे. आपकी आपको अच्छी आमदनी प्राप्त होगी. घर परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो सकता है. जिस पर अधिक धन खर्च होने के योग है. फिजूल में से बचें. कोई कीमती वस्तु खरीदने की योजना बन सकती है. किसी वरिष्ठ परिजन से धन अथवा उपहार प्राप्त होने के संकेत मिलेंगे. सट्टा खेलने से बचें.

कैसा रहेगा निजी जीवन?

आज प्रेम संबंधों में आया तनाव दूर होगा. किसी साथी से विशेष सहयोग एवं सानिध्य मिल सकता है. जिससे आपका उनके प्रति बेहद लगाव बढ़ेगा. अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाए. दांपत्य जीवन में आपके द्वारा जीवनसाथी के लिए किए जा रहे त्याग और बलिदान के कारण आपके जीवनसाथी के मन में आपके प्रति बेहद प्राप्त प्यार उमड़ेगा. ससुराल पक्ष से किसी प्रियजन का घर आगमन हो सकता है. वरिष्ठ परिजनों से भेंट हो सकती है. दूर देश से संतान का शुभ समाचार मिलेगा. किसी मांगलिक कार्यक्रम में परिवार से सहभागिता करने का अवसर प्राप्त होगा.

कैसी रहेगी आपकी सेहत?

स्वास्थ्य संबंधी कोई गंभीर समस्या होने की संभावना कम है. आमतौर पर आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. मौसम संबंधी रोग होने पर लापरवाही न करे. पूर्व से चले आ रहे रक्त विकार, गुर्दे, अस्थमा रोग से ग्रसित रोगियों को विशेष सावधानी बरतनी होगी. जरा सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है.

करें ये उपाय

आज भगवान राम की आराधना करें. राम जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *