2 अप्रैल से बाहरी कृषि उत्पादों पर लगेगा टैरिफ, डोनाल्ड ट्रंप बोले- 'हैव फन'

डोनाल्ड ट्रंप.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को लेकर सोमवार को ‘ट्रुथ सोशल’ पर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि आयातित कृषि उत्पादों पर नए टैरिफ 2 अप्रैल से लागू हो जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी किसानों से घरेलू उत्पादन बढ़ाने की अपील की.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में लिखा कि अमेरिका के महान किसानों, देश के अंदर बेचे जाने वाले ढेर सारे कृषि उत्पाद बनाना शुरू करने के लिए तैयार हो जाइए. 2 अप्रैल से बाहरी कृषि उत्पादों पर टैरिफ लागू हो जाएगा. हैव फन.’

महंगाई और बढ़ने की उम्मीद

ट्रंप का टैरिफ वॉर ऐसे वक्त में आया है, जब बढ़ती अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए महंगाई एक बड़ी समस्या बनी हुई है. ऐसे में ट्रंप के फैसले से आयातित वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी, इससे महंगाई में और इजाफा हो सकता है. वहीं ट्रंप के टैरिफ के जवाब में अमेरिका के साथ व्यापारिक रिश्ते रखने वाले देश भी अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर टैक्स बढ़ाकर दे सकते हैं.

इससे महंगाई और बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि राष्ट्रपति ट्रंप ने माना है कि उच्च टैरिफ से अमेरिका में कीमतें बढ़ने की संभावना है, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उनके फैसले का फायदा इससे होने वाले नुकसान से कहीं ज्यादा होगा.

चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ

बता दें कि हाल ही में, ट्रंप ने चीन पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत लेवी के साथ-साथ मैक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उन्होंने अपने इस फैसले के पीछे फेंटेनाइल प्रोडक्शन और अवैध इमिग्रेशन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए इन देशों पर दबाव डालने की जरुरत का हवाला दिया.

अमेरिका पर लगेगा जवाबी टैरिफ

ट्रंप के इस फैसले पर मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पार्डो ने कहा था कि वह अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएंगे. हालांकि, कनाडा और मैक्सिको पर पहले जनवरी और फिर फरवरी में टैरिफ लगाने की पिछली समय सीमा को अर्थशास्त्रियों और व्यवसायों की चेतावनियों के बीच स्थगित कर दिया गया था.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *