Last Updated:
IMD Weather Update: देशभर में मौसम में खूब उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में तेज ठंडी हवाओं के साथ हलकी बारिश का अनुमान है. देश के कुछ हिस्सों में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी जारी रहने का अनुमान है. ज…और पढ़ें

दिल्ली-एनसीआर में तेज ठंडी हवाओं के साथ हलकी बारिश का अनुमान है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- दिल्ली-एनसीआर में बारिश और ठंडी हवाओं का अनुमान.
- देश के 9 राज्यों में भीषण गर्मी की संभावना.
- 15 राज्यों में बारिश और आंधी की चेतावनी.
देशभर के मौसम में इन दिनों बेहद ज्यादा उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. अभी मार्च का आधा महीना ही बीता है और कई जगह अभी से खूब तपिश वाली गर्मी पड़ने लगी है, तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं ओले गिरने की संभावना है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर में तेज़ ठंडी हवाएं चल रही हैं और बीते दो दिनों से बारिश की चेतावनी जारी है. IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले तीन दिनों में देश के कुछ हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना है, जबकि कई राज्यों में ओलावृष्टि और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है.
दरअसल पूर्वी बांग्लादेश में एक चक्रवाती परिसंचरण (Cyclonic Circulation) बना हुआ है, लेकिन यह धीरे-धीरे कमजोर पड़ सकता है. वहीं असम और राजस्थान में भी चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं. इस कारण से राजस्थान से पंजाब तक एक द्रोणिका (ट्रफ लाइन) बनी हुई है. इस कारण से उत्तर भारत के कई राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है.
यहां होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में भारी बारिश का अनुमान है. वहीं हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में भी भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बनी रहेगी. यहां बारिश के साथ 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
वहीं असम, मेघालय, दिल्ली, पंजाब, चंडीगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. बारिश के साथ तूफान की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.
इन राज्यों में गर्मी करेगी बेहाल
दूसरी तरहफ ओडिशा, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों में भीषण गर्मी की स्थिति बनी हुई है. बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और राज्य के कुछ हिस्सों में गर्म लहर की स्थिति बनी हुई है. आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में गर्मी के साथ-साथ उमस भी देखा जा सकता है. वहीं ओडिशा में रात में भी अत्यधिक गर्मी बनी रह सकती है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में होली की शाम से ही मौसम बदल गया और बारिश के आसार बने हुए हैं. शनिवार सुबह तेज ठंडी हवाओं के बावजूद 15 मार्च को अधिकतम तापमान 31.73 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रविवार को न्यूनतम तापमान 20.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35.88 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान यहां तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 06:38 IST
IMD Weather Alert: दिल्ली से बिहार तक असर, 9 राज्यों में लू, 15 में बारिश