21 March Ka Kark Rashifal: आज नौकरी में पदोन्नति साथ महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी. शासन सत्ता का लाभ मिलेगा. बेरोजगारों को रोजगार प्राप्त होगा. व्यापार में नए प्रयोग लाभकारी सिद्ध होंगे. उद्योग धंधे के विस्तार की योजना सफल होगी. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलने के योग है. राजनीति में पद एवं प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आज आपके लिए दिन सामान्यतः लाभ एवं उन्नति कारक रहेगा. धीरे-धीरे कार्य बनेंगे. किसी पर अधिक विश्वास न करें. अपने ऊपर भरोसा रखें. अपनी सूझ बूझ से निर्णय लें. इष्ट मित्रों से सहयोग प्राप्त होने की संभावना है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्यरत लोगों को पदोन्नति का शुभ समाचार मिलेगा. बैंकिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को महत्वपूर्ण सफलता और सम्मान मिलेगा.
कैसी रहेगी आर्थिक स्थिति?
आज आर्थिक क्षेत्र में असमंजस्य वाली परिस्थितियों में धैर्य पूर्वक निर्णय लें. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अधिक धन पूंजी निवेश न करें. भूमि,भवन खरीदने की योजना बना सकते हैं. प्रेम संबंधों में वस्त्र उपहार अथवा धन प्राप्त होगा. माता की अपेक्षा पिता से अधिक सहयोग प्राप्त होगा. व्यापारिक यात्रा सफल हो सुखद और लाभदायक रहेगी. पैतृक धन संपत्ति मिलने की योग बनेंगे. घर में भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी. घर में भौतिक सुख संसाधनों में वृद्धि होगी.
कैसा रहेगा निजी जीवन?
आज माता-पिता की ओर से सुख सहयोग बढ़ेगा. जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा. विद्यार्थियों के लिए यह समय अत्यधिक व्यस्तता वाला रहेगा. प्रेम संबंधों में निकटता आएगी. प्रेम विवाह की बाधा सरकारी मदद से दूर होगी. पढ़ाई के लिए दूर देश अथवा विदेश जाने की योजना बन सकती है. संतान पक्ष की भावनाओं को समझने का प्रयास करें. गृहस्थ जीवन में आया तनाव दूर होगा. सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.
कैसी रहेगी आपकी सेहत?
आज जोड़ों में दर्द और पेट संबंधी समस्याओं के प्रति सावधानी रखें. स्वास्थ्य संबंधी समस्या सामान्य परेशानियां हो सकती है. गंभीर रोग से ग्रसित रोगी अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष सजगता एवं सावधानी बरतें. किसी प्रियजन के खराब स्वास्थ्य की सूचना पाकर घबराहट होने लगेगी. परिवार में एक साथ कई सदस्यों का स्वास्थ्य खराब होने से तनाव और चिंता बनी रहेगी. यात्रा में बाहरी खान-पान की वस्तुओं का सेवन करने से बचें.
करें ये उपाय
आज हनुमान जी को गुड़ और चूरमे का भोग लगाएं.