Assam Rifles 1740223972256 17402

असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती रैली 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी से 22 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती रैली अप्रैल के तीसरे सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है।

सैफ अली खान पर हमले की खबर से दहले कुणाल खेमू, कहा – ‘सबसे पहले उनकी सलामती की फिक्र

कुल पद एवं रिक्तियां

पद का नाम वैकेंसी
सफाई कर्मचारी 70
धार्मिक शिक्षक (RT) 03
रेडियो मैकेनिक (RM) 17
लाइनमैन (LNM) 08
इंजीनियर इक्विपमेंट मैकेनिक 04
इलेक्ट्रिशियन व्हीकल मैकेनिक 02
अपहोल्स्टर 08
व्हीकल मैकेनिक फिटर 20
ड्रॉट्समैन 10
इलेक्ट्रिशियन एंड मैकेनिकल 17
प्लंबर 01
फार्मासिस्ट 08
एक्स-रे असिस्टेंट 10
वेटरनरी फील्ड असिस्टेंट 07
कुल पद 215

परीक्षा एवं चयन प्रक्रिया

✅ PET/PST और लिखित परीक्षा नगालैंड के सुखोवी सेंटर पर आयोजित की जाएगी। तिथि बाद में घोषित होगी।
✅ शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

  • पुरुष उम्मीदवार: 24 मिनट में 5 किमी दौड़
  • महिला उम्मीदवार: 8.30 मिनट में 1.6 किमी दौड़
    ✅ चयन प्रक्रिया: PET, PST और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

आयु सीमा एवं शारीरिक मानक

📌 आयु सीमा:

  • न्यूनतम: 18-21 वर्ष
  • अधिकतम: 23-30 वर्ष

📌 शारीरिक मापदंड:

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
    • न्यूनतम लंबाई: 170 सेमी
    • छाती: 80 सेमी (बिना फुलाए), 85 सेमी (फुलाकर)
  • महिला उम्मीदवारों के लिए:
    • न्यूनतम लंबाई: 157 सेमी
    • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊंचाई में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य/ओबीसी/EWS: ₹100/-
  • SC/ST और महिला उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं



By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *