500 रुपये के लालच में खुली भिखारी की पोल, पैसा पाने की चाह में लंगड़ाना छोड़कर तुरंत दौड़ा बंदा

दिल्ली में पकड़ा गया फर्जी भिखारी Image Credit source: Social Media

कई लोग होते हैं जो मजबूर होते हैं और अपनी मजबूरी दिखाकर वो लोगों से कुछ पैसे मांगते हैं. जिससे वो अपना भरण पोषण कर पाएं और अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग इनकी मदद भी कर देते हैं. हालांकि इसका फायदा कुछ वो लोग भी उठाते हैं जो पूरी तरीके से सक्षम होते हैं और मेहनत कर पैसा कमा सकते हैं, लेकिन फिर भी उन्हें ये शॉर्टकट रास्ता समझ आता है और वो मजबूर बनकर लोगों से पैसा मांगना शुरू कर देते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो इन दिनों सामने आया है, जहां 500 रुपये के लालच में एक बच्चे की पोल खुल गई.

वायरल हो रहा ये वीडियो दिल्ली के प्रीत विहार का बताया जा रहा है. जहां एक लड़का बैसाखी के सहारे पहुंचता है और कार सवार से भीख मांगना शुरू कर देता है. इसके बाद कार सवार उसे 500 का नोट दिखाकर एक शर्त रखता है और भीख मांगने वाला बच्चा 500 के लालच में फंस जाता है और शर्त पूरी करने में लग जाता है. अब इससे होता कुछ यूं है कि उसकी पोल वहीं खुल जाती है और अब ये वीडियो लोगों के बीच जमकर वायरल हो रही है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कार सवार कहता है कि अगर तुम बिना बैसाखी के मुझे दौड़कर दिखा देते हो तो ये 500 का नोचट तुम्हारा हो जाएगा. पैसों का लालच मिलते ही शख्स एक्टिव हो गया और वह अपनी बैसाखी को किनारे रखकर दौड़ने लगा. इसके बाद जब कार सवार ने उससे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो तो वह कहता है कि मैं टैटू बनाता हूं और मेरे पापा मशीन लेकर महाकुंभ चले गए है. जिस कारण मुझे ये अपनी मम्मी और अपने लिए ये करना पड़ रहा है.

इस वीडियो को एक्स पर @rajgarh_mamta1 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 84 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज आप ने इस बच्चे को सिखाया कि सच बोल के 500Rs नहीं हासिल किये जा सकते है.’ वहीं दूसरे ने लिखा कि इस बच्चे ने एक्टिंग तो जबरदस्त की है भाई.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *