Aamir Ali Girlfriend Ankita Kukreti: आमीर अली छोटे पर्दे के पॉपुलर एक्टर हैं. उन्होंने कई टीवी सीरियल कर घर-घर पहचान बनाई है. आमिर ने कई वेबसीरीज में भी अपनी दमदार एक्टिंग दिखाई है. वहीं एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका संजीदा शेख से चार साल पहले तलाक हो गया था. इन सबके बीच एक्टर की लाइफ में फिर से प्यार ने दस्तक दी है.  

दरअसल संजीदा शेख से अलग होने के चार साल बाद आमिर अली ने खुद कंफर्म किया है कि वह अभिनेत्री अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं. आमिर और अंकिता ने अपनी रोमांटिक होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं. चलिए यहां जानते हैं आमिर अली की लेडी लव अंकिता कुकरेती कौन हैं?

कौन हैं आमिर अली की गर्लफ्रेंड अंकिता कुकरेती?
अंकिता कुकरेती ने विवेक ओबेरॉय और ऋतिक रोशन के साथ काम किया है. उनका एक यूट्यूब चैनल है और वह कई एड्स में नजर आ चुकी हैं. अंकिता दिल्ली से हैं लेकिन काम के सिलसिले में मुंबई में रहती हैं पिछले महीने, आमिर ने अंकिता के साथ रोमांटिक रिलेशनशिप में होने की बात कंफर्म की थी और खुलासा किया था कि वे पांच महीने से डेटिंग कर रहे हैं.

 


पांच महीने से अंकिता कुकरेती को डेट कर रहे हैं आमिर अली
आमिर ने कहा, “हर कोई प्यार का हकदार है.यकीनन, किसी को कुछ भी घटित होने से पहले आगे बढ़ना था, और कोई अब आगे बढ़ रहा है. मैं खुश हूं क्योंकि मैं उसे करीब से और अच्छी तरह से जानता हूं. यह अलग महसूस होता है. यह अच्छा लग रहा है. और मैं इस जगह को एंजॉय कर रहा हूं.” आमिर ने ईटाइम्स को बताया, ”मैं हमेशा उससे एक बात कहता हूं, मुझे यह एहसास दिलाने के लिए धन्यवाद कि मेरे पास अभी भी एक दिल है, यह अभी शुरू हुआ है, लगभग पांच महीने.”

आमिर ने जिक्र किया कि वह कभी भी प्यार को छोड़ना नहीं चाहते थे और संजीदा से तलाक के बाद एक साथी खोजने के लिए हमेशा तैयार थे. एक्टर ने कहा, “कभी-कभी आपको लगता है कि सब कुछ सामान्य है, लेकिन फिर आप नहीं जानते कि क्या हो रहा है. पिछले साल, मैं बहुत सारे लोगों से मिल रहा था, लेकिन जैसे ही कुछ हुआ, मैं भाग गया. मैंने सोचना शुरू कर दिया, ‘मुझे नहीं लगता कि मैं अब (प्यार करने के लिए) सक्षम हूं’ और फिर यह हुआ. यह सब एक हफ्ते में हुआ. मैं ऐसा था  कि मैं ऐसा बिहेव क्यों कर रहा हूं? मैं सामान्य से थोड़ा ज्यादा इमोशनल क्यों हो रहा हूं? तब मुझे एहसास हुआ कि मुझे यह लड़की पसंद है.”

 


आमिर अली और संजीदा शेख 2021 में हुए थे अलग
बता दें कि आमिर अली की पहली शादी संजीदा शेख से हुई थी. आमिर और संजीदा, 2007 में मिले और 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे.  2021 में ये जोड़ी अलग हो गई थी. इनकी एक बेटी है, जिसका इन्होंने 2018 में सरोगेसी के जरिए वेलकम किया था.

ये भी पढ़ें:-बेहद आलीशान जिंदगी जीती हैं Alia Bhatt , फिल्मों ही नहीं बिजनेस से भी खूब कमाती हैं धन-दौलत, नेटवर्थ के मामले में करीना कपूर को देती हैं मात

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *