AIMIM Foundation Day: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का आज (1 मार्च) 67वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद स्थित सेंट्रल ऑफिस से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर खूब निशाना साधा. पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक उनके टारगेट पर रहे. उन्होंने मंदिर-मस्जिद विवाद से लेकर हालिया मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.

मंदिर-मस्जिद विवादों पर अपनी बात रखते हुए ओवैसी ने कहा, ‘ये लोग चार सौ साल पहले की मंदिर तोड़ने की बात करते हैं, इनसे पूछिए कि शुंग वंश के शासक पुष्यमित्र आपके बड़े अब्बा थे या नहीं? उन्होंने कई बौद्ध मठों को तोड़ा. उन पर मूवी क्यों नहीं बनवाते? चोला वंश और पल्लव राजाओं ने और चालुक्य काल में कई मंदिरों को तोड़ा गया, उस पर भी फिल्में बनवाओ. मुझे क्या करना है मुगलों से? वो क्या मेरे अब्बा या नाना थे? बादशाहों का कोई मजहब नहीं होता.’

‘शिवाजी का जनरल मुस्लिम था’
छत्रपति शिवाजी के संबंध में भी उन्होंने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ‘शिवाजी के बारे में मोदी ने सिनेमा को प्रमोट किया. अगर आपको मराठाओं से मोहब्बत है तो उनको रिजर्वेशन दो. उन्हें तो यह तक नहीं पता कि शिवाजी के दादा को जब औलाद नहीं हो रही तो वो आरके दरगाह पर गए थे. तब जाकर उनको दो औलाद हुईं. शिवाजी के सेना का जनरल, नेवी का हेड और वित्त मंत्री भी मुसलमान था. मुगलों की फौज में हिंदू थे.’

‘उर्दू आजादी की जुबान रही’
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के सीएम कहते हैं कि उर्दू पढ़ने से कठमुल्ला बनते हैं, जाहिर हैं उन्हें उर्दू नहीं आती पर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने इसका जवाब वो ही दे सकते है. वो जिस आइडियोलॉजी से आते हैं, उनके किसी भी लोग ने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया. वे फिराक गोरखपुरी जो उर्दू के बड़े शायर थे, गोरखपुर से ही थे. ये उन्हें भी कठमुल्ला करार देते हैं.’ उन्होंने इस दौरान फिराक गोरखपुरी का एक शेर भी सुनाया, ‘सर-ज़मीन-ए-हिंद पर अक़्वाम-ए-आलम के ‘फ़िराक़’, क़ाफ़िले बसते गए हिन्दोस्तां बनता गया.’ 

ओवैसी ने यह भी कहा कि बीजेपी देश को एक जबान, एक मजहब, एक आइडियोलॉजी और एक लीडर वाला बनाना चाहती है. उन्होंने कहा, ‘उर्दू देश की आजादी की जुबान रही है. पीएम मोदी जिन सुभाष चंद्र बोस की स्टैच्यू लगवाते हैं, उनका नारा ही ”इत्तेहाद एतमाद और कुर्बानी” था.’

वक्फ बिल पर क्या बोले ओवैसी?
ओवैसी ने कहा, ‘नरेन्द्र मोदी की सरकार सिर्फ मुसलमानों से नफरत के कारण वक्फ बिल ला रही है. क्या काशी विश्वनाथ के इंडोमेंट बोर्ड में मुसलमान मेंबर बन सकता है? अगर नहीं तो फिर मुसलमानों के वक्फ बोर्ड में हिंदू मेंबर कैसे हो सकता है? मोदी आप डिग्री दिखाने में डरते है और आप हमारा वक्फ छीन रहे.

और क्या-क्या बोले?

  • यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) देश को कमजोर करेगा. आप देश के संविधान के खिलाफ काम कर रहे हैं.
  • महाराष्ट्र में इंडिया-पाकिस्तान के मैच के बाद एक मुसलमान की दुकान तोड़ दी जाती है.
  • मोदी अमेरिका जाकर ट्रंप के साथ बैठते हैं, और ट्रंप ही F35 लड़ाकू विमानों पर फैसला कर देते हैं. ये कुछ नहीं बोलते. वहां 56 इंच का सीना टाय-टाय फिस हो गया.

यह भी पढ़ें…

Delimitation: UP में 80 से 128 तो बिहार में… नए परिसीमन के बाद किस राज्य की कितनी बढ़ेंगी सीटें, जानें क्यों बढ़ रही साउथ की बेचैनी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *