Amalaki Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी बहुत विशेष मानी जाती है. साल भर में 24 एकादशी पड़ती है. एकादशी जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु को समर्पित की गई है. हर एकादशी का अपना महत्व है. हिंदू कैलेंडर के अंतिम माह फाल्गुन में जो एकादशी पड़ती है उसको आमलकी एकादशी के नाम से जाना जाता है. आमलकी एकादशी के दिन विधि-विधान से जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु का पूजन और व्रत किया जाता है. साथ ही इस आंवले के पेड़ की भी पूजा होती है.

हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, आमलकी एकादशी के दिन सच्ची श्रद्धा और भक्ति से भगवान विष्णु का पूजन और व्रत किया जाता है, तो नारायण प्रसन्न होते हैं और विशेष कृपा करते हैं. इस दिन व्रत और पूजन से माता लक्ष्मी का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है. जो भी इस दिन व्रत और पूजन करता है उसके सभी पाप नष्ट हो जाते हैं. उसका जीवन खुशियों से भर जाता है. घर में अन्न और धन का भंडार भरा रहता है. इस दिन भगवान विष्णु के पूजन और व्रत के साथ दान भी करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन दान करने से जीवन की सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं.

कब है आमलकी एकादशी का व्रत?

हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 9 मार्च को सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर हो जाएगी. वहीं, इस तिथि का समापन 10 मार्च को सुबह 7 बजकर 44 मिनट पर हो जाएगा. ऐसे में आमलकी एकादशी का व्रत 10 मार्च को रखा जाएगा. वहीं इस व्रत के पारण का सनय 11 मार्च को सुबह 6 बजकर 35 मिनट से 8 बजकर 13 मिनट तक है. इस समय में व्रत का पारण किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

इन चीजों का करें दान

आंवला

माना जाता है कि भगवान विष्णु को आंवला बहुत प्रिय है. आमलकी एकादशी के दिन भगवान विष्णु आंवले के पेड़ में रहते हैं. इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा का विधान तो है ही, लेकिन इस दिन आंवला दान भी करना चाहिए. मान्यता है कि इससे सेहत सुधरती है. जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं. साथ ही सौभाग्य प्राप्त होता है.

अन्न

आमलकी एदादशी के दिन गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न का दान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन जो भी अन्न का दान करता है उसको हजारों गायों के दान के बराबर का पुण्य फल प्राप्त होता है. घर में धन-धान्य बढ़ता है.

काले तिल

आमलकी एदादशी के दिन काले तिलों का दान करना चाहिए. ये दान बहुत ही शुभ माना गया है. एकादशी के दिन काले तिलों का दान करने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है.

धन और वस्त्र

आमलकी एकादशी के दिन जरूरतमंदों को धन और वस्त्रों का दान करना चाहिए. इस दान से आर्थिक लाभ तो होता ही है. साथ ही नकारात्मक उर्जा भी दूर हो जाती है.

पीले रंग की वस्तुएं

आमलकी एकादशी के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करना चाहिए. इससे घर में सुख-शांति का आगमन होता है. साथ ही गुरू ग्रह को भी मजबूती मिलती है.

ये भी पढ़ें:Holika Dahan 2025: होलिका दहन के दिन क्या करें और क्या नहीं? जानें सही नियम

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी पुष्टि नहीं करता है.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *