Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Sirohi News : सिरोही के चिकित्सा महकमे एक डॉक्टर और एएनएम की लव स्टोरी सामने आई है. दोनों शादीशुदा है. दोनों के बीच चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. अब दोनों की पर्सनल चैट और फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गए….और पढ़ें

ANM के प्यार में 'पगलाया' डॉक्टर, दोनों की पर्सनल चैट और फोटो हो गई वायरल

डॉक्टर और एएनएम की प्रेम कहानी ने मेडिकल महकमे में गदर मचा रखा है. (तस्वीर सांकेतिक)

प्रतीक सोलंकी.

सिरोही. प्यार वह खुशबू है जो छिपाए नहीं छिपती. भले ही प्रेम प्रसंग वैध हो या अवैध. चाहे वो कुंवारे लड़के और लड़की का हो या फिर अड़ोसी-पड़ोसी का या फिर अधिकारी-कर्मचारी का. जमाने को उसकी भनक लग ही जाती है. भनक लगते ही रायता ऐसा फैलता है कि वह समेटने में नहीं आता है. मोबाइल और सोशल मीडिया के जमाने में तो यह कतई संभव नहीं है कि आप अपनी प्रेम कहानी को छिपाकर रख सको. इन दोनों में ही इतने झोल है कि प्रेम कहानी के अंश बाहर आ ही जाते हैं.

कुछ ऐसा ही हुआ है राजस्थान के सिरोही जिले में. यहां एक डॉक्टर साहब की एएनएम से आंखें चार हो गई. जवान एएनएम सीधे डॉक्टर के दिल में उतर गई. दोनों शादीशुदा हैं लेकिन प्यार हो गया. बस फिर क्या था डॉक्टर बीवी से छिपकर और एएनएम पति से छिप-छिपकर ऑफिस में प्रेम की गाड़ी चलाने लगे. धीरे-धीरे यह प्रेम कहानी मोबाइल पर बातों के साथ सोशल मीडिया में भी अपने रंग दिखाने लगी. दोनों की सोशल मीडिया पर प्यार भरी बातें होने लग गई. डॉक्टर चिकित्सा महकमे में ठीकठाक ओहदे पर हैं.

एएनएम ने डॉक्टर की पावर ले ली अपने हाथ में
चूंकि डॉक्टर पूरी तरह से एएनएम प्यार में पगला गया था. इसलिए एएनएम ने डॉक्टर की पावर अपने हाथ में लेनी शुरू कर दी. साथी कर्मचारियों ड्यूटी लगवाने, हटवाने और छुट्टी दिलवाने तथा कैंसिल करवाने के फरमान एएनएम के मुंह से जारी होने लगे. एएनएम के मोहपाश में डूबा डॉक्टर उसकी हर ख्वाहिश पूरी करता है. साथ में अपनी डिमांड भी बताता रहा. प्यार की इन पींगों में यह प्रेमी जोड़ा जमाने से बेखबर रहा. लेकिन जमाने को उनकी खबर लग गई.

डॉक्टर ने मांगी एएनएम से हॉट फोटो
एएनएम डॉक्टर को अपनी अलग-अलग अदाओं की फोटो शेयर करती रही. डॉक्टर साहब उनको देख-देखकर खुश होते रहे. एक दिन डॉक्टर साहब ने अजीब डिमांड कर डाली. उन्होंने एएनएम बेहद हॉट फोटो की डिमांड की. मैडम ने वो डिमांड भी पूरी कर दी. दोनों के बीच ये प्रेम प्रसंग चल रहा था कि इस बीच दोनों की चैट किसी के हाथ लग गई और फिर वह वायरल हो गई. चैट वायरल होते हुए दोनों की प्रेम कहानी दुनिया के सामने आ गई. दोनों की व्हाट्सऐप पर हुई मीठी-मीठी बातें लोग चटखारे लेकर पढ़ने लगे.

2021 से चल रही है प्रेम कहानी
पढ़कर धड़ाधड़ आगे से आगे फॉरवर्ड करने लग गए. देखते ही देखते पूरा रायता बिखर गया और प्रेमी जोड़े को लेने के देने पड़ गए. सिरोही का चिकित्सा महकमे में दोनों के प्यार की खुशबू फैल गई. फिर यह खूशबू विभाग के दायरे को तोड़ते हुए पब्लिक तक आ गई. अब ना तो डॉक्टर साहब से जवाब देते बन रहा है और न ही एएनएम मैडम से. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच यह प्रेम कहानी साल 2021 से चल रही है. बहरहाल डॉक्टर और एएनएम की यह प्रेम कहानी पूरे सिरोही के चिकित्सा विभाग में गदर मचा रही है.

homerajasthan

ANM के प्यार में ‘पगलाया’ डॉक्टर, दोनों की पर्सनल चैट और फोटो हो गई वायरल

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *