Arvind Kejriwal on MCD Employees: दिल्ली MCD में आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सभी विभागों के 12,000 अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने का निर्णय लिया है. 25 फरवरी को होने वाली MCD सदन की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी. इसे लेकर अब आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है.
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”MCD के सभी 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आम आदमी पार्टी ने अपना वादा निभाते हुए निगम के इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया है. 25 फ़रवरी को MCD सदन की बैठक में ये प्रस्ताव पारित होगा.”
MCD के सभी 12,000 अस्थायी कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आम आदमी पार्टी ने अपना वादा निभाते हुए निगम के इन अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐतिहासिक फैसला कर लिया है। 25 फ़रवरी को MCD सदन की बैठक में ये प्रस्ताव पारित होगा। https://t.co/43wVVW5gdd
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 23, 2025
MCD के 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव में हारने के बाद भले आम आदमी पार्टी अब विपक्ष की भूमिका निभाएगी, लेकिन एमसीडी में अभी भी उसी की सरकार है. पूर्व सीएम और आप नेता आतिशी ने रविवार को 12 हजार कर्मचारियों को पक्का करने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, ”हम पहले 4500 कर्मचारियों को पक्का कर चुके हैं, अब 25 फरवरी को 12000 कर्मचारियों को और पक्का करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी जो भी वादा करती है वो पूरा करती है.
‘MCD के कच्चे कर्मचारियों से किया वादा पूरा करने जा रहे’
आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखा, ”हमने MCD के कच्चे कर्मचारियों से जो वादा किया था, उसे पूरा करने जा रहे हैं. देश के इतिहास में किसी भी सरकार ने इतना बड़ा फैसला नहीं लिया, जो आज अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में MCD की “आप” सरकार लेने जा रही है.”
ये भी पढ़ें:
BJP ने फाइनल किया स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का नाम, इन 2 नेताओं को मिलेगी जिम्मेदारी