लंदन: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान इंग्लैंड पर अपना शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण समय से पहले खत्म हो गया था। तीसरे दिन के स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं। इस तरह अब मेहमान टीम के पास 221 रनों की बढ़त हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी को खेल के चौथे दिन स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा आगे बढाएंगे। वहीं आउट होने वाले दो बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन हैं।पहली पारी में दमदार शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की खेल के तीसरे दिन 325 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट के अलावा और कोई भी बल्लेबाज अपना कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि वह भी सिर्फ दो रन से अपना शतक चूक गए थे।

इंग्लैंड के बैजबॉल की निकला दम

टेस्ट में बैजबॉल क्रिकेट खेलने वाली इंग्लैंड की एशेज सीरीज के लगातार दूसरे मैच में दम निकल गया है। बल्लेबाजी में टीम पूरी तरह लड़खड़ाती हुई नजर आई। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में बेन डकेट ने 98 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सिर्फ हैरी ब्रूक ने 50 रनों का योगदान दिया। वहीं जैक क्राउले ने 48 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के आगे बुरी तरह से संघर्ष करती हुई। गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए। इसके अलावा जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड के खाते में एक-एक विकेट आया जबकि पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन और नाथन लायन ने एक-एक विकेट लिए।

दूसरी पारी में ख्वाजा की दमदार शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने एक बार फिर से मोर्चा थाम लिया है। तीसरे की समाप्ति तक वह स्टीव स्मिथ के साथ 58 रन के स्कोर पर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। इस सीरीज में ख्वाजा एक शतक लगा चुके और दूसरी की तरफ वह बढ़ रहे हैं।

वहीं डेविड वॉर्नर सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हो जबकि मार्नस लाबुशेन ने 30 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी में इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और जोश टंग ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।

Ashes 2023: मैच के बीच में ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, नाथन लियोन मैदान छोड़ने को हुआ मजबूर
Asian Games 2023: रोहित शर्मा-हार्दिक पंड्या नहीं, एशियन गेम्स में यह धाकड़ होगा भारत का कप्तान, कोच भी अलग
Ambati Rayudu: टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर गुस्से में लिया था संन्यास, अब पॉलिटिक्स में एंट्री मारेगा धोनी का साथी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *