
रिजल्ट असम पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
Image Credit source: getty images
असम पुलिस कांस्टेबल पीईटी का रिजल्ट आज, 12 मार्च को घोषित किया जाएगा. नतीजे राज्य स्तरीय पुलिस भर्ती बोर्ड (SLPRB), असम की ओर से सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल कैंडिडेट भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पीईटी में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे.
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए असम पुलिस में कांस्टेबल (यूबी), कांस्टेबल (एबी), बोटमैन, पुलिस कांस्टेबल (संचार) सहित कुल 4000 से अधिक पदों को भरा जाएगा. परीक्षा का आयोजन भर्ती बोर्ड की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया था. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी पूर्व में जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
Assam Police Constable PET Result 2025 How to Check: ऐसे चेक करें पीईटी रिजल्ट
- असम पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट slprbassam.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
- यहां कांस्टेबल पीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें.
- रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
Assam Police SI Result 2025: घोषित किए जा चुके हैं एसआई भर्ती परीक्षा के नतीजे
असम पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती लिखित परीक्षा के नतीजे भर्ती बोर्ड की ओर से 6 मार्च को घोषित किए गए थे. एसआई भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 5 जनवरी 2025 को राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया गया था. सब इंस्पेक्टर के कुवल 203 पदों पर भर्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था.
इसमें सफल कैंडिडेट पीईटी/ पीएसटी में शामिल होंगे. भर्ती बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार पीईटी का आयोजन 17 से 21 मार्च तक, 4th असम पुलिस बटालियन, काहिलीपारा, गुवाहाटी में किया जाएगा. लिखित परीक्षा में सफल कैंडिडेट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीईटी का शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़े- क्या बदलेगी JEE Main परीक्षा की डेट? सीबीएसई एग्जाम से हो रहा क्लैश