समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी द्वारा औरंगजेब को लेकर दिए गए बयान पर हो रही राजनीति का सिलसिला अभी भी बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मुद्दे को लेकर सपा और भाजपा के नेताओं में लगातार जुबानी वार-पलटवार और बयानबाजी हो रही है. अब उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव द्वारा भाजपा पर दिए गए बयान “भाजपा सिर्फ इतिहास के पन्ने पलट रही है ” पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए तीखा प्रहार किया है. 

चंदौली में पटवा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में सैयद सालार मसूद गाजी की मजार को सजाने का काम किया गया था. अनिल राजभर ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी के लोगों को जब-जब भी मौका मिला है तो इन लोगों ने आतंकवादियों और आक्रांताओं को महिमा मंडित करने के साथ-साथ देश विरोधी ताकतों को प्रश्रय भी दिया है.

अनिल राजभर ने यह भी कहा कि उन्होंने सैयद सालार गाजी याद में लगाए जाने वाले बहराइच और श्रावस्ती में मेलों पर भी प्रतिबंध लगाने की मांग की है. बकौल राजभर- मैं अखिलेश यादव से कहना चाहता हूं कि जब उनकी सरकार रही तो सैयद सालार मसूद जो गजनवी का भांजा था आक्रांता था, उसकी मजारों को सजाने का काम किया था. मैं अपने मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं कि जिन्होंने अभी बदायूं में और संभल में सैयद सालार मसूद के नाम पर लगने वाले मेले को प्रतिबंधित किया है. 

मंत्री अनिल राजभर ने आगे कहा कि मैंने यह भी अनुरोध किया है कि सैयद सालार मसूद के नाम पर सबसे बड़ा मेला श्रावस्ती और बहराइच में लगता है, उस पर भी प्रतिबंध लगाने की जरूरत है. समाजवादियों को जब भी मौका मिला है वे आतंकवादियों को महिमा मंडित करते हैं आक्रांताओं को महिमा मंडित करते हैं, देश विरोधी ताकतों को प्रश्रय देने का काम समाजवादी पार्टी की सरकारों ने किया है.

औरंगजेब विवाद पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अगर किसी के व्यवहार और विचार में औरंगजेब के प्रति सहानुभूति झलक रही हो तो यह दुर्भाग्य की बात है. इस तरह के विचार और इस तरह की भावना कभी भारत के हित में नहीं हो सकती. राजभर ने आगे कहा कि जो लोग औरंगजेब जैसे आक्रांत को महिमा मंडित करने की भावना रख रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. क्योंकि, औरंगजेब एक आक्रांता था, देश को लूटने के लिए आया था. देश की मां-बहनों की इज्जत आबरू से इन लोगों ने खिलवाड़ किया और ऐसे लोगों को महिमा मंडित करने की भावना अगर कुछ लोगों की है, तो यह बहुत दुर्भाग्पूर्ण है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *