योगी की मिल्कीपुर में जनसभा
इस बीच आज सीएम योगी आदित्यनाथ की मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव इलाके में जनसभा हो रही है, जिसमें भारी भीड़ जुटाई गई है। चुनाव प्रचार अब अंतिम चरण में चल रहा है। स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम लगे हैं।
कल अखिलेश यादव आएंगे
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 3 फरवरी को मिल्कीपुर विधानसभा इलाके में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसमें दलित युवती की हत्या का मामला भी प्रमुख मुद्दा बनाने की तैयारी है।
शनिवार सुबह मिली थी लाश
अयोध्या के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आशुतोष तिवारी ने बताया कि 22 साल की एक युवती की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज की। शनिवार सुबह युवती का निर्वस्त्र शव बरामद हुआ। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, शव भयावह स्थिति में था, जिसे देखकर मृत युवती की बड़ी बहन और गांव की दो महिलाएं बेहोश हो गईं।
गुरुवार को घर से निकली थी
उन्होंने बताया कि युवती गुरुवार रात 10 बजे किसी धार्मिक आयोजन में जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन वह वापस नहीं लौटी, जिसके बाद परिजनों ने गांव में उसकी तलाश की। सूत्रों के अनुसार, परिजनों ने शुक्रवार को अयोध्या थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस युवती की सक्रियता से तलाश करने के बजाय महज खानापूर्ति कर रही थी। उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह युवती के जीजा को उसका शव गांव से आधा किलोमीटर दूर छोटी नहर में मिला। उसने शव मिलने की जानकारी परिवार को दी, जिसके बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। परिजनों के मुताबिक, युवती की आंखें निकाल ली गई थीं और उसके शरीर की कई हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं। उन्होंने युवती की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का संदेह जताया।
हाथ-पैर बंधे थे आंखें निकाल ली गई थीं
परिजनों ने बताया कि युवती का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला था, उसकी आंखें निकाल ली गई थीं, हाथ-पैर रस्सी से बांधे गए थे और चेहरे, कपाल पर गंभीर जख्म के निशान थे। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।