अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के एक बयान पर राजनीति शुरू हो गई है। सपा सांसद ने राणा सांगा को लेकर एक विवादित बयान दिया है। रामजी लाल सुमन ने बाबर और राणा सांगा को लेकर कहा कि मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। उनके इस बयान पर बीजेपी ने सपा सांसद पर जोरदार हमला बोल दिया है। साथ ही बीजेपी ने रामजी लाल सुमन से मांगी मांगने की मांग की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता संजीव बालियान ने कहा कि सपा को ऐसे शर्मनाक कृत्य पर पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि धिक्कार है। तुष्टिकरण की सभी हदे पार करके सपा नेता ने संसद में महान वीर राणा सांगा को गद्दार कहकर हमारे राजपूत समाज और समस्त हिंदू समाज का घोर अपमान है। दरअलस शुक्रवार को राज्यसभा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों का तकियाकलाम हो गया है कि इनमें बाबर का डीएनए है। वे लोग हर जगह इस बात को दोहराते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान का मुसलमान तो बाबर को नहीं, मोहम्मद साहब को अपना आदर्श मानता है। यहां का मुसलमान सूफी-संतों की परंपरा को अपना आदर्श मानता है।

बाबर को राणा सांगा लेकर आया- सांसद

सपा सांसद ने आगे कहा कि मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन था। उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। हिंदुस्तान में तय हो जाए। बाबर की आलोचना हो तो राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं।

रामजी लाल सुमन के बयान पर यूपी के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद और नेता अपना आपा को बैठे हैं। वे फिजूल की बातों की चर्चा सदन में कर रहे हैं। सदन जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा करने का केंद्र होना चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी का एक भी नेता ऐसा नहीं करता। वे सदियों से नफरत का बीज बो रहे हैं और आज भी वही बोने का प्रयास कर रहे हैं।

विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन

बीजेपी यूपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते। ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम भारत के हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों को सभी उचित सुविधाएं और अधिकार प्रदान करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हमारी आपत्ति हमेशा अवैध घुसपैठियों पर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *