बाबर को राणा सांगा लेकर आया- सांसद
सपा सांसद ने आगे कहा कि मैं जानना चाहूंगा कि बाबर को आखिर लाया कौन था। उन्होंने कहा कि इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा लेकर आया था। मुसलमान बाबर की औलाद हैं, लेकिन तुम तो गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। हिंदुस्तान में तय हो जाए। बाबर की आलोचना हो तो राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं।
रामजी लाल सुमन के बयान पर यूपी के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा मुखिया ओपी राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के सांसद और नेता अपना आपा को बैठे हैं। वे फिजूल की बातों की चर्चा सदन में कर रहे हैं। सदन जनता की समस्याओं को लेकर चर्चा करने का केंद्र होना चाहिए, लेकिन समाजवादी पार्टी का एक भी नेता ऐसा नहीं करता। वे सदियों से नफरत का बीज बो रहे हैं और आज भी वही बोने का प्रयास कर रहे हैं।
विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन
बीजेपी यूपी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सपा के नेता अपने संस्कारों के अनुरूप तुष्टिकरण की सियासत में इस कदर डूब चुके हैं कि वो विदेशी आक्रांताओं का महिमामंडन करने के लिए भारतीय महापुरुषों को अपमानित करने में जरा सा भी परहेज नहीं करते। ससंद में सपा सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी बेहद शर्मनाक है, उन्हें अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि हम भारत के हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों को सभी उचित सुविधाएं और अधिकार प्रदान करने में दृढ़ता से विश्वास करते हैं। हमारी आपत्ति हमेशा अवैध घुसपैठियों पर रही है।