Bahadurgarh Blast in House: हरियाणा के बहादुरगढ़ में शनिवार (22 मार्च) की शाम एक घर में एक के बाद एक दो तेज धमाके हुए. ब्लास्ट इतने बड़े थे कि इसमें चार लोगों की जान चली गई, लेकिन हरपाल नाम के व्यक्ति को पड़ोसियों ने बचा लिया. हादसा कैसे हुआ, यह पुलिस के रहस्य बना हुआ था. हालांकि, 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने जांच के बाद पूरा खुलासा कर दिया है.
आरोपी की पहचान उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी ट्रांसपोर्टर हरपाल के रूप में हुई है. वहीं, मृतकों में हरपाल के दो बेटे जसकीरत और सुखविंदर सिंह, बेटी चहक कौर और पत्नी संदीप कौर शामिल हैं. सभी शवों का बहादुरगढ़ के एक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.
नींद की गोलियां देकर उतारा मौत के घाट
पुलिस जांच में जो-जो सामने आया है, उसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. रविवार शाम 4.00 बजे डीसीपी मयंक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस कांड का पर्दाफाश किया. उन्होंने बताया कि मकान मालिक हरपाल नाम के शख्स ने ही अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या कर दी है. उसने पहले चारों को नींद की गोलियां दीं और फिर धारदार हथियार से उनपर हमला भी किया. सभी की हत्या करने का बाद उसने पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
ऐसा भी हो सकता है कि अवसाद के चलते परिवार वालों की हत्या के बाद हरपाल खुद भी जान भी देना चाहता हो, लेकिन पड़ोसियों ने ब्लास्ट के बाद दरवाजा तोड़ कर उसे बचा लिया. इस मामले में पुलिस आगे हरपाल से पूछताछ करेगी.
डिप्रेशन में था आरोपी हरपाल
पुलिस को मौके से 12 पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है. सुसाइड नोट के मुताबिक, आरोपी हरपाल ने अपनी बहन और जीजा पर धोखे से जमीन हड़पने के आरोप लगाए हैं. पुलिस को पता चला है कि हरपाल बहुत समय से अवसाद में था. फिलहाल आरोपी हरपाल पुलिस की गिरफ्त में है और उसे सोमवार (24 मार्च) को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
दरअसल, शनिवार शाम यह जानकारी सामने आई थी कि बहादुरगढ़ सेक्टर-9 के मकान नंबर 312 में अचानक दो तेज ब्लास्ट हुए. धमाके इतने भीषण थे कि घर की टाइलें तक उखड़ गई थीं. पड़ोसी जब दरवाजा तोड़कर किसी तरह अंदर घुसे तो देखा कि चार शव पड़े हुए हैं, जबकि हरपाल घायल है. उसे बचाकर लोग बाहर ले आए थे. तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को जानकारी दी गई थी, जिसके बाद से पुलिस की कार्रवाई जारी है.
प्रदीप धनखड़ की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें: Bahadurgarh Blast: बहादुरगढ़ ब्लास्ट केस में बड़ा खुलासा, घर के मालिक ने की थी पत्नी और बच्चों की हत्या