बेंगलुरु के फेमस डॉग ब्रीडर और भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, एस सतीश, ने हाल ही में एक दुर्लभ वुल्फडॉग को 50 करोड़ रुपये में खरीदा है, जो दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता माना जा रहा है. कैडाबॉम्स ओकामी एक वुल्फडॉग है, जो भेड़िया और कोकेशियान शेफर्ड के क्रॉस से पैदा हुआ है. यह दुर्लभ प्रजाति अमेरिका में जन्मी थी और केवल आठ महीने की उम्र में इसका वजन 75 किलोग्राम से ज्यादा है. यह कुत्ता हर रोज लगभग 3 किलोग्राम कच्चा मांस खाता है. 

शख्स ने खरीदा 50 करोड़ का कुत्ता

सतीश ने इस कुत्ते को खरीदने पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए क्योंकि उन्हें कुत्तों का शौक है और वे अनोखे कुत्तों को भारत में पेश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, “मैंने इस पिल्ले को खरीदने में 50 करोड़ रुपये खर्च किए क्योंकि मुझे कुत्तों का शौक है और मैं भारत में अनोखे कुत्तों को लाना पसंद करता हूं. सतीश के पास एक सात एकड़ का खेत है, जहां हर कुत्ते के लिए 20 फीट गुणा 20 फीट का कमरा उनके केनेल के रूप में है. इन सभी कुत्तों की देखभाल के लिए छह लोग नियुक्त किए गए हैं. सतीश के अनुसार, “उनके चलने और दौड़ने के लिए पर्याप्त जगह है. उनकी देखभाल के लिए छह लोग हैं जो रात दिन उनके साथ रहते हैं.


कौन है एस सतीश

एस सतीश बेंगलुरु के निवासी हैं और एक मशहूर डॉग ब्रीडर हैं. उनके पास पहले से ही 150 से ज्यादा अलग अलग नस्लों के कुत्ते हैं. वह भारतीय डॉग ब्रीडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भी हैं. सतीश को दुर्लभ और अनोखे कुत्ते पालने का शौक है, जिन्हें वे अलग अलग डॉग नुमाइश में ले जाकर लोगों के सामने पेश करते हैं.

यह भी पढ़ें: जब थार वाले से भिड़ गया ऑटो ड्राइवर! बीच सड़क जमकर हड़काया, यूजर्स बोले लोहे का जिगर है

यूजर्स रह गए हैरान

सोशल मीडिया पर जैसे ही 50 करोड़ के कुत्ते की खबर वायरल हुई वैसे ही यूजर्स ने अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए. एक यूजर ने लिखा…भाई इतना अमीर होना है बस. एक और यूजर ने लिखा…50 करोड़ में से कुत्ते को भी दे देता कुछ. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…ये कुत्ता ही भाई को खा न जाए किसी दिन. कुत्ते को लेकर तरह तरह के और भी रिएक्शन यूजर्स की ओर से देखने को मिल रहे हैं जिस पर यूजर्स हैरानी जताते हुए कह रहे हैं कि 50 करोड़ हमें दिए होते तो हम कुत्ते से अच्छी वफादारी निभा लेते.

यह भी पढ़ें: ई कानपुर है भैया, यहां लहंगा देखकर वंदेभारत रुक जाती है! खबर जान दीवार पर दे मारेंगे अपना सिर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *