हमारी कोशिश चीजें पटरी पर आएं: सेना प्रमुख
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, सेना प्रमुख जमां ने जोर देकर कहा कि फौज का ये फर्ज बनता है कि वो शांति और व्यवस्था बनाए रखे। उन्होंने कहा, ‘हमने शुरू में सोचा था कि यह काम जल्दी पूरा हो जाएगा और हम कैंटोनमेंट लौट जाएंगे लेकिन चीजें समय ले रही है। हम लंबे समय से काम कर रहे हैं। इस समय हमें धैर्य रखना चाहिए और अपने पेशेवर जिम्मेदारियों को पूरी लगन और अनुशासन के साथ निभाना चाहिए।’
सेना की ओर से बल प्रयोग पर जमां ने कहा कि सुरक्षाबलों को ताकत के इस्तेमाल से बचना चाहिए। बल प्रयोग तभी किया जाए, जब बहुत जरूरी हो। उन्होंने कहा कि फिलहाल चीजें ठीक होती हुई दिख रही हैं। हालांकि जब तक देश को सरकार नहीं मिलती, सेना अपना काम करती रहेगी। बांग्लादेश में बीते साल शेख हसीना के तख्तापलट के समय से ही सेना अहम भूमिका में है। ऐसे में जमा के बयान को यूनुस के पर कतरने की कोशिश की तरह भी देखा जा रहा है।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख ने बीते कुछ समय में लगातार देश की राजनीति पर बात की है। हाल ही में प्रथोमालो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि हम एक शांतिपूर्ण वातावरण चाहते हैं। बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था और सामाजिक विकास के लिए शांति और स्थिरता महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्होंने देश में एक पूर्ण सरकार के होने पर भी जोर दिया था।