यूपी के उन्नाव जिले में पुलिस ने जिन 5 बांग्लादेशी टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है, उनके बारे में हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. गिरफ्तार लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि पकड़े गए बांग्लादेशी टप्पेबाज आम लोगों को सऊदी रियाल का लालच देकर उनसे इंडियन करेंसी लेकर फरार हो जाते थे. ये बांग्लादेशी टप्पेबाज पहले भी जेल जा चुके हैं. लेकिन इस बार इनकी पूरी क्राइम कुंडली सामने आ गई है. 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जो लोग इस गिरोह के झांसे में फंस जाते थे उनसे ये टप्पेबाज दो लाख रुपये में तीन लाख सऊदी रियाल देने की बात करते थे. इंडियन करेंसी देने के बाद पलक झपकते टप्पेबाज नौ-दो-ग्यारह हो जाते थे. जब शख्स रियाल की गड्डी चेक करता तो उसके होश उड़ जाते, क्योंकि गड्डी में सिर्फ ऊपर और नीचे के कुछ नोट असली होते बाकी सब कागज के टुकड़े मिलते. 

गिरफ्तार टप्पेबाजों के पास से बांग्लादेशी और भारतीय पासपोर्ट के साथ दो राज्यों के आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं. गिरोह के सदस्य टप्पेबाजी में पहले भी जेल जा चुके हैं पर इनको जमानत मिल गई थी. जमानत कैसे और किसने दिलाई ये भी जांच का विषय है. फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) की टीम भी जांच में शामिल हो गई है.  

मामले में उन्नाव के एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीघापुर थाना निवासी मोनू सोनी ने एक मामला दर्ज करवाया था, जिसमें कहा गया कि दो-तीन व्यक्तियों के द्वारा उनके साथ टप्पेबाजी की गई. टप्पेबाजों ने उनसे दो लाख रुपये में तीन लाख रुपये की रियाल देने का लालच दिया था. तहरीर मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस टीम ने पांच लोगों को अरेस्ट किया है, जिसमें अब्दुल जलील, मासूम मुल्ला, मिंटू, हमीदा और अफ़रोज़ा शामिल हैं. दो महिलाएं और तीन पुरुष हैं. गिरोह का सरगना अब्दुल जलील है. 

इन लोगों के द्वारा हरदोई और उन्नाव में पहले भी घटनाएं की गई हैं. इनके पास से पुलिस को 11 कीपैड मोबाइल, 3 एंड्रॉयड फोन, 6 सिम कार्ड , 3 पैनकार्ड, 4 आधार कार्ड, सहित 44 हजार रुपये के साथ 20 सऊदी रियाल बरामद हुए हैं. जो पैसे इन लोगों ने ऐंठे थे उसमें से कुछ पैसे दूसरे एकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे, फिलहाल उन एकाउंट को बंद करवा दिया गया है. 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *