Beed Sarpanch Santosh Deshmukh murder: महाराष्ट्र के चर्चित सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में वांछित एक आरोपी को नासिक में देखे जाने की खबर पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया. लेकिन आरोपी के संबंध में यह खबर झूठी निकली. दरअसल, नासिक शहर के एक वकील ने दावा किया कि उसने सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले में वांछित आरोपी कृष्ण अंधाले को देखा है, जिसके बाद पुलिस ने यहां व्यापक तलाशी अभियान चलाया था. 

नासिक के एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि वकील गीतेश बांकर ने दावा किया कि उसने बुधवार सुबह गंगापुर रोड पर सहदेव नगर में एक मंदिर के पास सरपंच हत्याकांड के आरोपी कृष्ण अंधाले को देखा था, उसी सूचना के बाद पुलिस हरकत में आई.

बीड जिले के मासजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल 9 दिसंबर को अगवा कर लिया गया था और प्रताड़ित कर उनकी हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अब तक इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कृष्ण अंधाले को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है. उसकी तलाश जारी है.

वकील गीतेश बांकर ने दावा किया था कि उसने बुधवार सुबह करीब 9.15 बजे कृष्ण अंधाले को देखा था. गीतेश ने बुधवार को एक समाचार चैनल से कहा था कि उसने दो लोगों को एक पेड़ के पास खड़े देखा. उनमें से एक ने माथे पर तिलक लगाया हुआ था और मास्क पहना हुआ था. जब उसने एक पल के लिए मास्क नीचे किया, तो उसने देखा कि वह कृष्ण अंधाले था. वह तुरंत बाइक पर सवार होकर वहां से चला गया. 

वकील गीतेश ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. पुलिस अफसर ने कहा कि बाद में, क्राइम ब्रांच ने भी कार्रवाई की, लेकिन कोई सबूत या आरोपी का पता नहीं चला. 

पुलिस उपायुक्त (DCP) प्रशांत बछव ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच की, लेकिन किसी भी आरोपी का कोई सबूत या निशान नहीं मिला. जब सोशल मीडिया और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिपोर्ट की जांच की गई, तो पुलिस ने पाया कि इस सूचना में कोई सच्चाई नहीं थी. यह केवल एक अफवाह साबित हुई.

आपको बता दें कि पिछले महीने भी फरार आरोपी कृष्ण अंधाले को नासिक में देखे जाने की अपुष्ट खबरें सामने आई थीं. तभी भी पुलिस हरकत में आ गई थी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *