साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. अब एक ताजा कोशिश में स्कैमर्स कोर्ट का फर्जी आदेश दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं. सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने इस ईमेल को लेकर लोगों को सावधान किया है. आइए जानते हैं कि स्कैमर्स के भेजे जा रहे इस ईमेल में क्या लिखा है और ऐसे स्कैम से कैसे बचें.

इंटरनेट ट्रैफिक को लेकर की जा रही शिकायत

स्कैमर्स की तरफ से भेजे जा रहे इस ईमेल में इंटरनेट ट्रैफिक को लेकर कोर्ट का फर्जी आदेश है. इसमें लिखा गया है कि आपने अपने ऑफिशियल या प्राइवेट इंटरनेट को अश्लील कंटेट देखने का प्लेटफॉर्म बना लिया है. इसमें आगे किसी एजेंसी के बारे में बताया गया है. सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को इससे सावधान करते हुए इसे फर्जी बताया है. पीआईबी ने लिखा कि यह ईमेल फर्जी है. इससे सावधान रहे. यह आपको निशाना बनाने वाला एक फिशिंग स्कैम हो सकता है. पोस्ट में ऐसे किसी भी ईमेल की शिकायत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर करने की अपील की गई है.

ऐसे स्कैम से खुद को कैसे बचाएं?

  • ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. जरा-सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर को हमेशा अपडेट रखें. इससे डिवाइस सिक्योर रहते हैं. 
  • सोशल मीडिया से लेकर बैंक अकाउंट तक, हमेशा मजबूत पासवर्ड यूज करें. कभी भी ऐसे पासवर्ड सेट न करें, जिनका अंदाजा लगाना आसान हो. साथ ही ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने से बचें.
  • किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें. साइबर क्रिमिनल ऐसे ही लिंक भेजकर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं. इसलिए हमेशा सावधान रहें.
  • अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो तुरंत संबंधित एजेंसियों से संपर्क करें. शुरुआती कुछ मिनटों में नुकसान रोका जा सकता है. 

ये भी पढ़ें-

हर फोटो आएगी झक्कास! Samsung के इस फ्लैगशिप मोबाइल में मिल सकता है 324MP कैमरा, ये जानकारी आई सामने

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *