मुखबीर से मिला इनपुट
दरसअल, एसपी आदित्य लांग्हे के निर्देश पर शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने तथा तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में जिले की अलीनगर पुलिस को मुखबीर से इनपुट मिला कि ऑटो सवार होकर कुछ तस्कर बिहार की ओर जाने वाले है। सूचना पर अलीनगर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की टीम एक्टिव हुई। पुलिस टीम की ओर से अलीनगर गेट के सामने चेकिंग शुरू किया गया।
तीन ऑटो से लाखों की शराब बरामद
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने तीन ऑटो को आते हुए देखा। सभी ऑटो में 5-5 लोग बैठे हुए थे। संदेह के आधार पर पुलिस टीम ने तीनों ऑटो को रोका। गाड़ियों की तलाशी ली गयी। तलाशी में तीनों ऑटो में से कुल 15 बैग बरामद हुआ। सभी बैगों में से कुल 228.75 लीटर शराब बरामद हुए। मौके से ऑटो में बैठे कुल 15 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
बिहार ले जा रहे थे शराब
गिरफ्तारी व बरामदगी के बाबत जानकारी देते हुए पुलिस की ओर से बताया गया कि कुल 15 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। करीब 12 लाख मूल्य की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे गुट बनाकर शराब की तस्करी करते है। शराब को बिहार ले जाकर ऊंचे दामों मे बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- विकास कुमार साहू, निवासी खुशरुपुर बडी संगत, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।
- विकास कुमार, निवासी जमुनापुर चांय टोला, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।
- कृष कुमार, निवासी जमुनापुर चायटोला, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।
- आर्यन कुमार साहू, निवासी बाढ़, थाना बाढ़, जिला पटना। वर्तमान पता रामकृष्ण नगर, गली नं0 8, थाना रामकृष्ण नगर, पटना, बिहार।
- दिलीप कुमार, निवासी चिरौडा, थाना नौबतपुर, जिला पटना, बिहार।
- सोनू चन्द्रवंशी (कहार), निवासी चिरौडा, थाना नौबतपुर, जिला पटना, बिहार।
- रोहित कुमार, निवासी नुर्दीगंज सोरा गोदाम, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।
- मुकेश कुमार, निकासी खुशरुपुर मिया टोली, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।
- तरुण सिंह, निवासी खुशरुपुर, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।
- आकाश कुमार, निवासी खुशरुपुर, थाना खुशरुपुर, जिला पटना, बिहार।
- रॉकी कुमार उर्फ रौकी कुमार, निवासी जमुनापुर चाई टोला, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।
- विनाश कुमार, निवासी सिमली सादरा, थाना मालसलामी, जिला पटना, बिहार।
- वाहन आटो संख्या UP65FT3425 का चालक मनोज चौहान, निवासी मवई खुर्द, थाना अलीनगर, चंदौली।
- आटो संख्या UP65LT1861 का चालक अशोक कुमार, निवासी मवई खुर्द, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली।
- वाहन संख्या UP65GT5342 का चालक शंकर चौहान, निवासी मवई खुर्द, थाना अलीनगर, चंदौली।