पटना: बिहार NDA में कुछ भी ठीक नहीं है। तीन घंटे में बीजेपी के नेताओं ने अलग-अलग बयान देकर बिहार में सियासी भूचाल ला दिया। इस दौरान पलटा-पलटी भी हुई। सियासी पलटवार भी किया गया और फाइनल रिजल्ट ये निकला कि नेता तो हमारे नीतीश कुमार ही हैं। पत्रकारों के सामने तो सीएम नीतीश को नेता तो मान लिया गया, लेकिन बयान से कुछ देर बाद ही बीजेपी की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया, जिससे नीतीश कुमार ही आउट थे। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि बीजेपी नेताओं का आखिर प्लान क्या है?

सीएम फेस पर बवाल

दरअसल, बिहार विधानमंडल सत्र में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह पार्लियामेंट्री बोर्ड में तय होगा। बिहार बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान के बाद सियासी भूचाल आ गया। फिर क्या था जेडीयू ने भी पलटवार किया। जेडीयू नेता विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार हैं और आगे भी रहेंगे। जेडीयू के बयान के बाद बीजेपी के बड़े-बड़े नेता सामने आए।

नीतीश ही रहेंगे सीएम फेस

दिलीप जायसवाल के बयान के बाद सबसे पहले प्रेम कुमार सामने आए और उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष के बयान का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट्री बोर्ड ही तय करता है कि कौन सीएम बनेगा। प्रेम कुमार के बयान के बाद तो तय हो गया कि नीतीश कुमार एनडीए की ओर से सीएम फेस नहीं होंगे। इसके बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव सामने आए। उन्होंने कहा कि ये तो सबको पता था। इसमे कुछ नया नहीं है।

सियासी हो हंगामे के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सामने आए। उन्होंने साफ-साफ लफ्जों में कहा कि नीतीश कुमार ही एनडीए के नेता हैं और सीएम चेहरा भी। इसमें कोई अगर-मगर नहीं है। इसके बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल सामने आए और कहा कि मेरे बयानों का गलत अर्थ निकाला गया। नीतीश कुमार नेता हैं, सीएम चेहरा हैं और आगे भी रहेंगे।

सीएम चेहरा तो पोस्टर से आउट क्यों?

बीजेपी के सभी नेता एक सुर में कह रहे कि नीतीश कुमार नेता हैं, सीएम हैं और चेहरा भी रहेंगे। ऐसे में सवाल उठता है कि पोस्टर से आउट क्यों हैं? बिहार बीजेपी की ओर से X पर जारी एक पोस्टर में लिखा गया कि ‘स्वास्थ्य में क्रांति, NDA की गारंटी! बिहार को दो महीने में मिले 7 नए मेडिकल कॉलेज, अब इलाज भी आसान और रोजगार भी बेहतरीन। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को छोड़कर बीजेपी के सभी बड़े नेता नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा भी नजर आ रहे हैं। लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहीं नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या एनडीए में CM फेस पर सस्पेंस है या अंदरखाने कोई और प्लान है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *