पटना: बिहार विधानसभा 2025 की चुनावी जंग एक अजीब प्रतिस्पर्धा के लिए याद की जाएगी। इस कंपटीशन में कौन बनेगा मुख्यमंत्री से ज्यादा खेल इस बात को ले कर हो रहा है कि ‘कौन नहीं बनेगा मुख्यमंत्री’। यह भी अजीब है कि मुख्यमंत्री बनने और नहीं बनने के पीछे एक ही नाम आ रहा है और वह नाम है वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का। इस होड़ में एक बात तो स्पष्ट दिख रही है कि न तो राजद के युवराज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव नीतीश को मुख्यमंत्री की रेस में बता रहे हैं और न ही जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर। जानिए किस आधार पर ऐसा कह रहे हैं महागठबंधन और जनसुराज के नेता।

2025 में सी एम नहीं होंगे नीतीश- अलका लांबा

बिहार आई अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की प्रमुख अलका लांबा ने यह भविष्यवाणी की कि वर्तमान सीएम नीतीश कुमार कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन को याद करना चाहिए। जनता दल(यूनाइटेड) सीटों के मामले में तीसरे स्थान पर रही थी।

मैं यह भी भविष्यवाणी कर कर रही हूं कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे।

अलका लांबा, अध्यक्ष, महिला कांग्रेस

अब नीतीश सीएम नहीं बनेंगे-प्रशांत किशोर

जन सुराज पार्टी के प्रमुख और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी यही भविष्यवाणी की । उन्होंने कहा कि बिहार में अक्टूबर या नवंबर में होने वाले आगामी चुनाव चौंकाने वाले साबित होंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। नवंबर 2025 के बाद वो सीएम नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी मानसिक-शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वे कोई बड़ा राजनीतिक प्रयास कर सकें। बीजेपी के रहमोकरम पर नीतीश कुमार केवल मुखौटा बनकर रह गए हैं।

नीतीश कुमार कैमरे पर अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों और उनके विभागों का नाम बता पाने की स्थिति में नहीं हैं। इसलिए काम करना, वोट देना और चुनाव जीतना बहुत बड़ी बात है।

प्रशांत किशोर, संस्थापक, जन सुराज पार्टी

नीतीश नहीं बनेंगे सीएम!

वहीं मनेर में विकास की गंगा बहाने के लिए आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ तो की ही, उन्हें एक बार फिर से इंडिया गठबंधन में आने का न्यौता दे दिया।राजद विधायक ने अपने बयान से एक क्लियर मैसेज देने का भी काम किया है। भाई वीरेंद्र ने कहा कि ‘नीतीश कुमार यदि इंडिया गठबंधन में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है।यदि नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन के साथ भी आते हैं तो वर्ष 2025 विधानसभा चुनाव में वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। बिहार की जनता ने तेजस्वी की ताजपोशी पहले ही कर दी है। अब नीतीश कुमार की उम्र अधिक हो गई है। वह तेजस्वी को आशीर्वाद देकर चले जाएंगे।’

अब सवाल यही है कि क्या सच में नीतीश की उम्र उनकी ख्वाहिशों पर भारी पड़ रही है? क्या सच में नीतीश कुमार थक चुके हैं? लेकिन इस सवालों के जबाव को तलाशें तो एक जवाब जरूर मिलता है कि जब-जब नीतीश पर ऐसे सवाल उठे वो फिर से पूरी ताकत के साथ उठ खड़े हुए। लोकसभा चुनाव 2024 इसकी एक बानगी भर है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *