छत्तीसगढ़ में बिलासपुर के सेंट पलोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट की चपेट में आकर 10 साल की मासूम बच्ची बुरी तरह झुलस गई. घटना उस वक्त हुई जब स्कूल में परीक्षा चल रही थी. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब सवा 10 बजे के करीब क्लास चौथी की छात्रा बाथरूम पहुंची और जैसे ही टॉयलेट का फ्लश दबाया वैसे ही विस्फोट हुआ. धमाका इतना जबरदस्त था कि स्टूडेंट बुरी तरह झुलस गई.

बताया जा रहा है कि किसी ने पहले से ही टॉयलेट की सीट पर सोडियम क्लोराइड रखा था. वहीं, सोडियम क्लोराइड जैसे ही पानी और यूरिन के संपर्क में आया, वैसे ही ब्लास्ट हो गया. धमाका और गैस के साथ आग निकलने से बच्ची पूरी तरह डर गई और बाथरूम के भीतर ही चिल्लाने लगी. आवाज को सुनकर मौके पर मौजूद महिला चपरासी संतोषी ने उसे बचाने का प्रयास किया.

 वहीं, तुरंत क्लासरूम में मौजूद टीचर भी मौके पर पहुंच गए और बड़ी मशक्कत के बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़कर बच्ची को निकाला. इधर,इस घटना से परेशान और नाराज पलकों ने स्कूल प्रबंधन के प्रति अपनी नाराजगी जताई. पालकों ने कहा कि इस घटना से बच्ची की जान भी जा सकती थी. लिहाजा नाराज पलकों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाताते हुए तत्काल प्रभाव से दोषियों के खिलाफ करवाई की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाने की बात कही गई है.

कक्षा आठवीं के बच्चों ने फोड़ा सोडियम बम?

बताया जा रहा है कि इस हरकत में आठवीं क्लास के बच्चों का हाथ है. झुलसी बच्ची को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बच्ची के परिजनों में गुस्सा है. अभिभावकों ने इस हरकत को अंजाम देने वाले को सजा देने की मांग की है. वहीं स्कूल प्रबंधन ने इस मामले पर अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया है. साथ ही कार्रवाई की भी बात कही है.

कैसे फूटा सोडियम क्लोराइड का बम?

स्कूल में परीक्षा चल रही है. शुक्रवार को बच्चे परीक्षा देने स्कूल आए ​थे. वहीं क्लास 4 की छात्रा स्तुति भी एग्जाम दे रही थी. इसी दौरान करीब सवा 10 बजे टॉयलेट गई. टॉयलेट में बच्ची ने फ्लश दबाया तो जोरदार धमाका हुआ. धमाके की आवाज सुनकर पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. थोड़ी देर बाद जैसे पता चला कि धमाके की आवाज टॉयलेट से आई है तो टीचर्स टॉयलेट की ओर दौड़ पड़े.

बच्चों ने सोडियम क्लोराइड से बम बनाना कैसे सीखा?

आखिरकार क्लास 6 और 8 के बच्चों को सोडियम क्लोराइड कहां से मिला और बच्चों ने इस सोडियम क्लोराइड को बम की तरह इस्तेमाल करना कहां सीखा? इस पूरे मामले पर स्कूल प्रबंधन के पास कोई जवाब नहीं है. इधर, स्कूल प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइन थाने की पुलिस को दी है. मौके पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सिल्वर पैकिंग का चिथड़ा मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 
 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *