Kisan Credit Card: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है. किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है. पहले यह लिमिट 3 लाख रुपये ही थी. केंद्र सरकार की ओर से दिए गए इस तोहफे से किसानों को 2 लाख रुपये अतिरिक्त का फायदा होगा. साथ ही देश के लाखों किसान इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.

बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड के साथ सेविंग अकाउंट का भी लाभ मिलता है. इस कार्ड के लिए अप्लाई करने का प्रॉसेस बहुत ही सिंपल है और 15 दिनों के भीतर ही किसानों को यह कार्ड मिल जाता है. आइए जानते हैं कि किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया क्या है… 

ये होगें किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे

  • किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को 4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से 3 लाख रुपये तक का लोन मिल जाता था. अब लोन 5 लाख रुपये तक मिलेगा.
  • इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी भी मिलती है. यानी अगर किसान समय पर लोन का भुगतान करता है तो उन्हें 3 फीसदी की सब्सिडी मिलती है. 

इस तरह कर सकेंगे ऑफलाइन आवेदन

  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन प्रक्रिया काफी सरल है. सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी बैंक शाखा में संपर्क करने होगा.
  • किसान क्रेडिट कार्ड के लिए बैंक, पंचायत व जिला प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं. किसानों को 15 दिनों के भीतर ही कार्ड मिल जाता है.
  • बैंक में आपको जाकर किसी बैंक एंप्लॉयी से किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन पत्र लेना होगा.
  • इसमें सभी जरूरी डिटेल भरकर जमा करनी होंगी. 

ऑनलाइन इस तरह करें आवेदन

  • अपनी पसंद की बैंक की वेबसाइट पर जाएं.
  • होम पेज पर किसान क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन दिखेगा.
  • यहां अप्लाई करने के बाद आपको नया पेज दिखेगा.
  • यहां आपको सभी जरूरी डिटेल भरनी होगी.
  • सब्मिट करने के बाद आपको एप्लीकेशन रेफरेंस नंबर मिलेगा.
  • अगर आप इस कार्ड के लिए पात्र हैं, तो 5 दिनों के अंदर बैंक आपसे संपर्क करेगा. 

ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • किसान की जमीन के कागजात

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *