Champions Trophy: लाहौर स्टेडियम में भारत का झंडा लहराने पर फैन गिरफ्तार, Video वायरल

लाहौर के स्टेडियम में तिरंगा लहराने पर फैन अरेस्ट (फोटो- Instagram)

पाकिस्तान इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कर रहा है. पाकिस्तान के तीन स्टेडियम लाहौर, कराची और रावलपिंडी में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच हो रहे हैं. इस दौरान हाल ही में लाहौर में हुए एक मैच के दौरान एक युवक भारतीय झंडा लहराता हुआ नजर आया. जैसे ही सुरक्षकर्मियों की नजर उस युवक पर पड़ी सुरक्षाकर्मी उसके पास पहुंचें और तिरंगा जब्त कर लिया. इतना ही नहीं उस युवक को कॉलर पकड़कर स्टेडियम से बाहर ले जाया गया. बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

लाहौर में तिरंगा लहराने पर युवक अरेस्ट

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक स्टेडियम में भारत का झंडा लहरा रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच का है. इस दौरान एक युवक को भारत का झंडा लहराते हुए देखा गया. सुरक्षाकर्मी युवक के पास पहुंचे और उसकी लॉकर पकड़कर उसे सीट से उठा दिया गया. इसके बाद उसके कपड़े खींचकर उसे ले जाया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कराची के स्टेडियम में तिरंगा ना दिखने से भी हुआ था विवाद

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी सुर्खियों में रहा था जिसमें कराची के स्टेडियम में सभी देशों के झंडे नजर आ रहे थे जो चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ले रहे थे लेकिन भारत का झंडा नहीं दिखा था. एक सूत्र ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं आया है और ऐसे में भारतीय झंडा स्टेडियम में नहीं लगाया है. जो टीमें पाकिस्तान आई हैं उनके झंडे लगाए गए हैं. हालांकि इस माले पर विवाद बढ़ता देख बाद में पाकिस्तान के स्टेडियम में अन्य देशों के झंडे के साथ ही भारतीय तिरंगा भी लगाया गया था.

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान बाहर, भारत सेमीफाइनल में

भारत, पाकिस्तान न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ये चारों टीमें ग्रुप ए में हैं. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही पाकिस्तान-बांग्लादेश को एक-एक मैच में हराने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों लगातार दो-दो मैच हारने के बाद बाहर हो चुकी हैं. दोनों अब एक दूसरे से अपना आखिरी औपचारिक मैच 27 फरवरी को खेलेंगी.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *