Chandra Grahan 2025: आज होली के दिन साल का पहला चंद्र ग्रहण लग चुका है. यह चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास माना जा रहा है. ज्योतिषविदों का कहना है कि चंद्र ग्रहण पर पूरे 100 साल बाद एक दुर्लभ संयोग बन रहा है. दरअसल, होली पर चंद्र ग्रहण और सूर्य का मीन राशि में गोचर का दुर्लभ संयोग बनेगा. इतना ही नहीं, खगोलविदों का कहना है कि चंद्र ग्रहण के दौरान दुनिया के कई हिस्सों में लोग ब्लड मून का नजारा भी देखेंगे. आइए जानते हैं कि ब्लड मून क्या होता है और भारत में इस चंद्र ग्रहण का क्या समय रहने वाला है.
चंद्र ग्रहण कितने बजे लगेगा?
भारतीय समय के अनुसार, चंद्र ग्रहण, 14 मार्च को सुबह 09.29 बजे से लेकर दोपहर 03.29 बजे तक रहेगा. ज्योतिषविदों की मानें तो यह चंद्र ग्रहण सिंह राशि और उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में लगने वाला है. इस दौरान चंद्रमा पर शनि और सूर्य की दृष्टि रहेगी. हालांकि भारत में इस चंद्र ग्रहण का नजारा दिखाई नहीं देगा. इसलिए न तो इसका सूतक काल मान्य होगा और न ही होली के पर्व पर इसका कोई प्रभाव पड़ेगा.
ब्लड मून क्या होता है? (What Is Blood Moon)
चंद्र ग्रहण के दौरान जब चंद्रमा सुर्ख लाल रंग का दिखाई पड़ता है, तो उस स्थिति को ब्लड मून कहा जाता है. ऐसा तब होता है, जब पृथ्वी की छाया सूर्य की रोशनी को रोक देती है, लेकिन वातावरण में मौजूद धूल, गैस और अन्य कणों के कारण लाल रंग की किरणें चंद्रमा तक पहुंचती हैं. यही कारण है कि चंद्रमा गहरे लाल रंग का दिखाई देने लगता है. हालांकि ग्रहण के दौरान यह नजारा कुछ ही जगहों पर दिखाई पड़ता है.
कितने बजे दिखेगा ब्लड मून? (Blood Moon On Holi 2025)
चंद्र ग्रहण सुबह 09:29 बजे शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 29 मिनट पर इसका समापन हो जाएगा. इसी बीच सुबह 11 बजकर 29 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 1 मिनट तक ‘ब्लड मून’ का नजारा दिखाई दे सकता है.
क्या भारत में दिखेगा ब्लड मून? (Blood Moon visible in India)
यह चंद्र ग्रहण भारत में दृश्यमान नही हैं. इस वजह से यहां के लोग ब्लड मून का नजारा नहीं देख पाएंगे. हालांकि यूट्यूब पर विभिन्न चैनल्स पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा. आप इनके जरिए ब्लड मून का नजारा देख सकेंगे.
कहां-कहां दिखेगा ब्लड मून? (Blood Moon when and where watch)
ब्लड मून का नजारा ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अधिकांश अफ्रीका, उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक आर्कटिक महासागर, पूर्वी एशिया आदि में देखा जाएगा. भारत के लोग इसे नहीं देख पायेंगे.
चंद्र ग्रहण क्या होता है? (What is Lunar Eclipse 2025)
चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है. पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा जब एक सीध में आ जाते हैं. इस स्थिति में सूर्य की रोशनी चंद्रमा तक नहीं पहुंच पाती है, क्योंकि पृथ्वी अपनी छाया से चंद्रमा को ढक देती है. चंद्रमा जब पूरी तरह पृथ्वी की छाया से ढक जाता है, तो इसे पूर्ण चंद्र ग्रहण कहा जाता है. जब चंद्रमा आंशिक रूप से ढकता है, तो उसे आंशिक चंद्रग्रहण कहते हैं.