Chetan Sakariya Joined KKR As Net Bowler: इस सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. वहीं, इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स कैंप से बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, केकेआर ने तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को नेट बॉलर के तौर पर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. चेतन सकारिया रिस्ट इंजरी (Wrist Injury) के बाद वापसी कर रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के बॉलिंग कोच भरत अरूण ने चेतन सकारिया पर भरोसा जताया है. पिछले दिनों केकेआर के बॉलिंग कोच भरत अरूण ने मुबंई में चेतन सकारियो को टी20 टूर्नामेंट में देखा. जिसके बाद उन्होंने बतौर नेट बॉलर अपनी आईपीएल टीम केकेआर के साथ जोड़ने का फैसला किया.
इन आईपीएल टीमों के लिए खेल चुके हैं चेतन सकारिया
हालांकि, आईपीएल के लिए चेतन सकारिया कोई नया नाम नहीं हैं. इससे पहले आईपीएल में चेतन सकारिया राजस्थान रॉयल्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन पिछले लंबे समय से टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा चेतन सकारिया भारतीय टीम के लिए 1 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. दरअसल, आईपीएल 2021 सीजन में चेतन सकारिया बड़े स्टार बनकर ऊभरे थे. उस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए 19 विकेट लिए थे. जिसके बाद इस तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था.
ऐसा रहा है चेतन सकारिया का करियर
आईपीएल के 19 मैचों में चेतन सकारिया ने 20 विकेट लिए हैं. इस टूर्नामेंट में चेतन सकारिया की इकॉनमी 8.44 और एवरेज 29.55 रही है. वहीं, आईपीएल में चेतन सकारिया की बेस्ट बॉलिंग फिगर 31 रन देकर 3 विकेट है. दरअसल, एक वक्त चेतन सकारिया को उभरता हुआ सितारा माना गया था, उस समय कहा गया कि यह तेज गेंदबाज लंबे वक्त तक टीम इंडिया के लिए खेलेगा, लेकिन इसके बाद खराब फॉर्म ने स्थिति को बद से बदतर बना दिया. बहरहाल, कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेतन सकारिया को नेट बॉलर के तौर पर अपने साथ जोड़ा है. यह चेतन सकारिया के लिए अपने क्रिकेट करियर को दोबारा पटरी पर लाने का बेहतरीन अवसर साबित हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
WPL 2025: क्या मुंबई इंडियंस को हरा पाएगी दिल्ली कैपिटल्स? जानें फाइनल में कैसा रहा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड