Chhaava Box Office Collection Day 19: विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त परफॉर्म कर रही है. इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है और इसी के साथ ‘छावा’ का दिन-दूना रात चौगुना कारोबार भी बढ़ रहा है. फिल्म ने रिलीज के चार दिन में भी अपना बजट वसूल कर लिया था और अब ये दबाकर मोटा मुनाफा कमा रही है. चलिए यहां जानते हैं ‘छावा’ ने रिलीज के 19वें दिन यानी तीसरे मंगलवार को कितना कलेक्शन किया है?

‘छावा’  ने 19वें दिन कितना कलेक्शन किया?
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘छावा’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की वीरता की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में विक्की कौशल ने अपनी दमदार एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी है. वहीं रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना सहित बाकी कलाकारों की अदाकारी की भी खूब तारीफ हो रही है. इसी के साथ ये फिल्म दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है यहां तक कि रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी ‘छावा’  को देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की लाइन लगी हुई है. हालांकि तीसरे हफ्ते में एंट्री करने के बाद ‘छावा’  की कमाई को झटका लगा है और अब ये सिंगल डिजीट में कलेक्शन कर रही है. इन सबके बीच विक्की कौशल स्टारर इस फिल्म की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की के आंकड़ों के मुताबिक

  • ‘छावा’  ने रिलीज के पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 180.25 करोड़ की कमाई की थी.
  • वहीं 15वें दिन ‘छावा’ ने 13 करोड़ कमाए थे.
  • 16वें दिन फिल्म का कलेक्शन 22 करोड़ रुपये रहा था.
  • 17वें दिन ‘छावा’ की कमाई 24.25 करोड़ रुपये थी.
  • 18वें दिन फिल्म ने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • वहीं अब फिल्म के 19वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’  ने रिलीज के 19वें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘छावा’  के 19 दिनों का कुल कलेक्शन अब 472.00 करोड़ रुपये हो गया है.

‘छावा’  ने 19वें दिन भी तोड़ा कई फिल्मों की रिकॉर्ड
‘छावा’ की कमाई तीसरे हफ्ते में एंट्री करते ही घटनी शुरू हो गयी है. थर्ड मंडे के बाद अब तीसरे मंगलवार को भी ‘छावा’ के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गई. हालांकि 19वें दिन भी ‘छावा’ 5.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है साथ ही इसने कई फिल्मों को धूल भी चटाई है.

  • 19वें दिन सलमान खान की सुल्तान ने 5.14 करोड़ की कमाई की थी.
  • गदर 2 ने 19वें दिन 5.1 करोड़ का कलेक्शन किया था.
  • एनिमल ने 19वें दिन 5 करोड़ रुपये कमाए थे.
  • जवान ने 19वें दिन 4.9 करोड़ की कमाई की थी.

ये भी पढ़ें-जब मां के सामने इस एक्ट्रेस ने बारिश में हीरो संग किया था 72 घंटे का लिप लॉक सीन, खूब मचा था बवाल

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *