UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार (8 मार्च) को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. सीएम योगी और बीजेपी अध्यक्ष की यह मुलाकात यूपी बीजेपी अध्यक्ष और जिलाध्यक्षों के नाम की सुगबुगाहट के बीच हुई है. दिल्ली में हुई यह बैठक करीब 1 घंटे तक चली.
सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में उत्तर प्रदेश संगठन में चुनाव और प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दोनों के बीच चर्चा हुई. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चा हुई.
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है लेकिन ठीक उससे पहले राज्यों के संगठन के चुनाव आयोजित किया जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का भी कार्यकाल पूरा हो चुका है। राज्यों के संगठन के चुनाव के बीच यूपी जिला अध्यक्षों और और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होना है.
उत्तर प्रदेश संगठन चुनाव के लिए केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से विनोद तावड़े को जिम्मेदारी दी गई है. सूत्रों की माने तो विनोद तावड़े ने अब तक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दो दफा संगठन चुनाव को लेकर मुलाकात हो चुकी है. उनसे अध्यक्ष के नाम को लेकर उनकी राय जानना चाहा, लेकिन अब तक योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस पर कोई राय नहीं दी गई.
यूपी के मुख्यमंत्री ने विनोद तावडे से स्पष्ट कर दिया था कि संगठन जिस भी व्यक्ति को तय कर देगी, उसी पर उनकी भी सहमति होगी. यही कारण की अब तक उत्तर प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष के चयन का मामला तो दूर है जिलों के अध्यक्ष तक नहीं तय हो सका है.
वहीं कहा यह भी जा रहा है की जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर आपस में भी खींचतान है. शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा के अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आए थे. यह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद शाम 6:30 बजे वह बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंचे और बीजेपी अध्यक्ष के साथ करीब 1 घंटे तक उनकी मुलाकात चली.
दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की. अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आपका हार्दिक आभार!” वहीं इस मुलाकात को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“आज दिल्ली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट हुई. हाल ही में तीर्थराज प्रयागराज में संपन्न हुए ऐतिहासिक महाकुंभ के सफल समापन पर उन्हें बधाई दी.”
बीजेपी ने एक्टिव कर दिया है मिशन-27 मोड़
बता दें कि भले ही यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में अभी समय हो लेकिन बीजेपी ने अपना मिशन-27 मोड़ अभी से एक्टिव कर दिया है. यही कारण है कि यूपी में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता बेसब्री से जिलाध्यक्षों की लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं की निगाह यूपी इकाई के नए अध्यक्ष पर भी हैं.
साल 2022 में दी गई थी भूपेंद्र चौधरी को यूपी बीजेपी की जिम्मेदारी
इस समय यूपी बीजेपी की कमान भूपेंद्र चौधरी के हाथों में है और उन्हें यह जिम्मेदारी साल 2022 में दी गई थी. अब यूपी में बीजेपी को नए अध्यक्ष की तलाश है. इस रेस में यूपी के कई नेताओं का नाम शामिल हैं, हालांकि अभी किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है.
सपा नेता अबू आजमी के बयान पर नहीं थम रहा विवाद, अब बृजभूषण शरण सिंह ने अखिलेश यादव को घेरा