उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के मंच पर उपस्थित थे. इस दौरान उनसे जब संभल सीओ अनुज चौधरी के होली और जुमे को लेकर दिए गए बयान पर सवाल किया गया तो उन्होंने पुलिस अफसर का बचाव किया. मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘देखिए होली के अवसर पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए. स्वाभिक रूप से जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है. होली वर्ष में एक बार होती है. तो प्यार से समझाया गया. मैं धन्यवाद देना चाहूंगा उन लोगों का जिन्होंने बयान जारी कर दिया कि भाई देखो पहले होली का आयोजन होने दो. 14 मार्च को होली है, 2 बजे तक होली खेलने दो फिर आप नमाज पढ़ना.’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘इस बारे में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी अपील की है. उन्होंने कहा है कि हम भी इसे मानेंगे, क्योंकि होली साल में एक बार पड़ती है और जुमे की नमाज हर सप्ताह होती है. स्थगति भी हो सकती है, कोई बाध्यकारी तो है नहीं कि होना ही होना है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति पढ़ना ही चाहता है, तो अपने घर में पढ़ सकता है. आवश्यक नहीं है कि वह मस्जिद में ही पढ़े. अगर जाना ही है तो रंग से परहेज ना करें. अगर रंग से किसी को परहेज है तो उसका घर में ही नमाज पढ़ना अच्छा होगा. और पुलिस अधिकारी ने यही बात समझायी है. ठीक है, जो हमारा पुलिस अधिकारी है वह पहलवान रहा है, अर्जुन अवॉर्डी है, पूर्व ओलंपियन रहा है. अब पहलवानी के लहजे में बोलेगा तो कुछ लोगों को बुरा लग सकता है. लेकिन जो बात सच है, उस सच्चाई को स्वीकार करना चाहिए.’

यह भी पढ़ें: ‘मैं कोई वारिस नहीं, एक योगी हूं, गोरखपुर की तरफ…’, BJP में उत्तराधिकारी के सवाल पर बोले सीएम योगी

संभल CO अनुज चौधरी ने क्या कहा

संभल के सर्किल ऑफिसर अनुज चौधरी ने 6 मार्च को कहा था कि होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को उस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए. बता दें कि इस बार होली शुक्रवार को पड़ी है, जिस दिन जुमे की नमाज भी होती है. इसके अलावा, अनुज चौधरी ने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का पालन करने का आग्रह किया. संभल सीओ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, ‘होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है, जबकि शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है. अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए. जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए.’ 

यह भी पढ़ें: महाकुंभ ‘मृत्युकुंभ’ नहीं मृत्युंजय कुंभ था, देशवासियों ने विपक्ष को बताया: सीएम योगी

सपा ने दी जेल में डालने की धमकी

चौधरी ने कहा था कि शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने के लिए कई स्तरों पर शांति समिति की बैठकें एक महीने से चल रही हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि जो लोग होली नहीं मनाना चाहते हैं, उन पर जबरन रंग न डालें. संभल सीओ के इस बयान की विपक्षी दलों ने आलोचना की थी. समाजवादी पार्टी ने अनुज चौधरी पर बीजेपी एजेंट की तरह का करने का आरोप लगाया. सपा के सांसद रामगोपाल यादव ने तो पुलिस अफसर को सरकार बदलने पर जेल में डालने तक की धमकी दे डाली.

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *